नगरपालिका चुनाव में मतगणना के दिन हार-जीत को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गया था

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार 
शेर मोहम्मद 

निकाय चुनाव के आए परिणाम को लेकर हुआ था विवाद

बरहज। नगरपालिका चुनाव में मतगणना के दिन हार-जीत को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गया था। मामले में पुलिस ने तिवारीपुर बरगईया वार्ड नंबर 12 की वार्ड सदस्य रेनू देवी सहित 20 ज्ञात और 50 अज्ञात के विरुद्ध हत्या के प्रयास आदि का केस दर्ज किया है।
तिवारीपुर निवासी चंद्रप्रकाश तिवारी उर्फ दीपू पत्र भारतभूषण ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि प्रार्थी की पत्नी वार्ड सदस्य पद का चुनाव लड़ रही थीं। 13 मई 2023 को चुनाव परिणाम के दिन शाम करीब सात बजे विजयी प्रत्याशी रेनू देवी और उनके समर्थक गोलबंद होकर दरवाजे पर चढ़ आए। जहां सभी असलहा लहराते हुए गाली-गलौज करते हुए प्राणघातक हमला बोल दिए। जबकि लूटपाट भी किया। इंस्पेक्टर कपिलदेव चौधरी ने बताया कि मामले में रेनू देवी, सुनील यादव, सुशील यादव, सोनू सोनकर, सन्नी वर्मा, मनीष वर्मा, अनिल मद्धेशिया, रूपेश जायसवाल, विकास विश्वकर्मा, विक्की चौहान, रंजीत चौहान, धीरज चौहान, दुर्गेश यादव, सचिन, प्रतीक यादव, आशुतोष, कृष्णा यादव, मुुकेश, वकील, पवन के अलावा 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास आदि गंभीर धारा में केस दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *