सफल समाचार
शेर मोहम्मद
फिर टूटा तार, जाम से दो घंटे तक परेशान रहे राहगीर और छात्र-छात्राएं
देवरिया। शहर के कसया ढाला पर बृहस्पतिवार की दोपहर दो घंटे तक स्कूली छात्र सहित सभी को जाम से जूझना पड़ा। इस ढाले का हाल यह है कि तार टूटने के कारण आए दिन जाम लग जाता है। इसके चलते लोगों के सामने मुसीबत खड़ी हो जाती है।
शहर के कसया ढाले के बैरियर में लगा तार कभी खराब हो जाता है तो कभी टूट जाता है। यह बात हर सप्ताह में एक बार जरूर हो जाती है। दो महीने आठ बार यह तार मई और जून में टूट चुका है। दोपहर में करीब 12 बजे कसया ढाले का तार टूट गया, जिसके कारण करीब दो बजे तक जाम लगा रहा। वाहनों की लंबी कतार लगने से आने-जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालत यह थी कि ट्रेनों के गुजरने के वक्त राहगीरों को हटाना मुश्किल हो जा रहा था। स्कूली की छूट्टी होने के कारण काफी संख्या में छात्र भी गुजर रहे थे। जाम के चलते भीखमपुर रोड, कसया रोड, रेलवे स्टेशन रोड, मोतीलाल रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। रामगुलाम टोला निवासी हरिशंकर ने बताया कि ढाले का तार आए दिन टूट जाता है, इसके चलते जाम लग जाता है। भीखमपुर रोड निवासी संतोष ने बताया कि जाम लगने से बाजार आने-जाने में परेशानी होती है। मारकंडेय ने बताया कि जाम इस कदर लगता है कि आफिस और विद्यालय जाने में पसीने छूट जाते हैं।
स्टेशन अधीक्षक आई अंसारी ने बताया कि तार फंसने की वजह से दिक्कत हुई थी। कुछ देर बाद उसे ठीक कर लिया गया। ढाला पुराना होने से यह परेशानी होती है।