आराध्या को गूगल में मिला 52 लाख का पैकेज, इंटर्नशिप पूरा होने के बाद स्केलर से उन्हें 32 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया गया था।

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

सफल समाचार 
सुनीता राय 

आराध्या ने स्केलर एकेडमी से अपना इंटर्नशिप पूरा किया। यहां 55 हजार रुपये महीने पर इंटर्नशिप पूरा किया। इंटर्नशिप पूरा होने के बाद स्केलर से उन्हें 32 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया गया था। लेकिन इसी दौरान अब गूगल से ऑफर मिल गया।

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग विभाग के कंप्यूटर साइंस की छात्रा आराध्या त्रिपाठी को गूगल में 52 लाख के पैकेज पर प्लेसमेंट मिला है। यह एमएमएमयूटी में अबतक का सबसे बड़ा पैकेज मिला है। आराध्या की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

मूलत: संतकबीरनगर जिले के मगहर क्षेत्र के गोइठवा गांव निवासी गोरखपुर में दीवानी कचहरी में अधिवक्ता अंजनी नंदन त्रिपाठी गोरखनाथ क्षेत्र के गांधीनगर मोहल्ले मकान बनवा कर परिवार के साथ रहते हैं। उनकी बेटी आराध्या बचपन से पढ़ाई में मेधावी रही है। उसने 10वीं एवं 12वीं की पढ़ाई सेंट जोसेफ स्कूल गोरखनाथ से करने के बाद एमएमएमयूटी से कंप्यूटर साइंस में बीटेक करने लगी। एक भाई-बहन में बड़ी आराध्या को प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनी गूगल में 52 लाख रुपए वार्षिक के पैकेज पर प्लेसमेंट मिला है।आराध्या को मिला पैकेज एमएमएमयूटी के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा पैकेज है। आराध्या को गूगल में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के पद पर प्लेसमेंट मिला है। आराध्या की मां दीपिका त्रिपाठी गृहणी हैं। उसकी इस उपलब्धि में परिवार की खुशी का माहौल है। एमएमएमयूटी के शिक्षकों व विभागाध्यक्षों ने आराध्या को बधाई दी है।

स्केलर से भी था 32 लाख का ऑफर

आराध्या ने स्केलर एकेडमी से अपना इंटर्नशिप पूरा किया। यहां 55 हजार रुपये महीने पर इंटर्नशिप पूरा किया। इंटर्नशिप पूरा होने के बाद स्केलर से उन्हें 32 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया गया था। लेकिन इसी दौरान अब गूगल से ऑफर मिल गया।

बेटियों के नाम ही दर्ज था पिछला रिकॉर्ड
ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के चेयरमैन प्रो. वीके द्विवेदी ने बताया कि सत्र 2021-22 में इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग की दो छात्राओं प्रज्ञा तिवारी और सान्या गोयल को माइक्रोसॉफ्ट ने 50-50 लाख रुपये के पैकेज पर नियुक्ति दी थी। वह अब तक विवि के इतिहास का अधिकतम पैकेज था। इस सत्र में बीटेक आईटी के छात्र एकांश सक्सेना को सर्वाधिक 42 लाख का रुपये का पैकेज मिला था।

एमएमएमयूटी कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने कहा कि ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल ने बच्चों को अच्छे पैकेज पर प्लेसमेंट दिलाने के लिए काफी प्रयास किए हैं। यह उसी का परिणाम है। छात्रा आराध्या ने पूरे विश्वविद्यालय को गौरवांवित किया है। आराध्या को शुभकामनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *