सफल समाचार
शेर मोहम्मद
सड़क किनारे लगे पेड़ से जामुन तोड़कर बेचता था सोनू
देवरिया। जामुन तोड़ने पेड़ पर चढ़ा युवक पैर फिसलने से सड़क पर गिर गया। बीच सड़क गिरने से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वह सड़क किनारे लगे पेड़ से जमुना तोड़कर बाजार में बेचता था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी सोनू 27 वर्ष पुत्र हुमायूं मजदूरी करके जीविका चलता था। जामुन के सीजन में वह पेड़ से तोड़कर बाजार में बेचता भी था। बृहस्पतिवार की शाम वह देवरिया कसया मार्ग स्थित डुमरी ब्लॉक से 100 मीटर आगे सड़क किनारे लगे पेड़ पर चढ़कर जामुन तोड़ रहा था। सुबह हुई हल्की बरसात के चलते पेड़ की शाखाएं गीलीं थी। इसी के चलते सोनू का पैर फिसल गया और वह बीच सड़क पर गिर गया। पिच सड़क पर गिरने के चलते उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलते ही मां सगीरून निशा, भाई पिंटू, करीम, बिस्मिल्लाह और अब्दुल्ला दहाड़े मारकर रोने लगे। परिजनों का रोना देख सांत्वना दे रहे आसपास के लोगों की आंखें भी नम हो गईं।