विराट रुद्र महायज्ञ में भक्तों ने की पूजा अर्चना

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार

कसारी स्थित भिखारी बाबा आश्रम में चल रहे विराट रुद्र महायज्ञ के छठवें दिन शुक्रवार को भक्तगणों ने विधि विधान से पूजन अर्चन कर यज्ञ मंडप की परिक्रमा की और जड़ी बूटियों से बनी हवन सामग्री से आहुति दी। इस दौरान समूचा परिसर हर हर महादेव के जयकारे से गुंजायमान रहा। उधर शिव शक्ति महिला मंडल की ओर से लगातार बारहवें दिन 19 लोगों ने रुद्राभिषेक किया। वहीं विशाल भंडारा में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।कार्यक्रम के आयोजक भिखारी बाबा जंगली दास दीनबंधु रमाशंकर गिरी जी महाराज ने बताया कि विराट रुद्र महायज्ञ में पूजन अर्चन कर यज्ञ मंडप की परिक्रमा श्रद्धालुओं ने की। इस दौरान डमरू, शंख, घंट, विजय घंट बजाते हुए श्रद्धालुओं ने ओम नमः शिवाय, हर हर महादेव के जयकारे लगाते रहे, जिससे समूचा परिसर जयकारे से गुंजायमान हो गया। इसके बाद जड़ी बूटियों से बनी हवन सामग्री से भक्तगणों ने अग्निकुंड में हवन कर आहुति दी।

उन्होंने यह भी बताया कि 17 जुलाई को आयोजित निर्धन कन्याओं की शादी में देने के लिए शिव शक्ति महिला मंडल के प्रयास से दान दाताओं ने आलमारी व बक्सा भेट किया। सत्यनारायण महाराज, रामखेलावन महाराज, नंद जी महाराज, रामसेवक जी महाराज, मुन्ना दास जी महाराज, प्रहलाद दास जी महाराज, श्याम बिहारी जी महाराज ,रामप्यारे जी महाराज,साध्वी कृष्णावती देवी जी, राम लखन मौर्या जी, राजेंद्र महाराज आदि ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा की। यज्ञ भगवान में जजमान बने हुए रूकमिना,सुनीता, रामनगर, सीता, सुरेश अहरौरा,माधुरी, स्वामी केवल आनंद महाराज, उज्जैन रामविलास महाराज, अजय कुमार सिंह, मनोज केसरी, परमानंद महाराज,, धर्मेश तिवारी राबर्ट्सगंज,, मुन्नू, सविता देवी, हरिकेश, हरिकिशुन शाक्य, शारदा,गुलाबी देवी, चिंता मौर्या, विमला देवी आदि 19 जजमान रुद्राभिषेक में रहे । आचार्य राधे कृष्ण तिवारी जी, रामचंद्र पांडे जी, अमरेश तिवारी जी, आचार्य रेवती तिवारी जी के द्वारा यज्ञ नारायण भगवान का रुद्राभिषेक कराया गया। डमरू, शंख आदि बजाते हुए यज्ञ मंडप की श्रद्धालुओं ने परिक्रमा की। इस दौरान हर हर महादेव के जयकारे से समूचा परिसर गुंजायमान रहा। इस दौरान शेरू, अभय, राहुल, अजय, कल्लू, हीरा सिंह, कालो देवी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *