वृहद वृक्षारोपण अंतर्गत पौधों का हुआ निशुल्क वितरण उद्यान विभाग के सहयोग से अमरूद, नींबू,करौंदा, सहजन, आम आदि के पौधों का नि:शुल्क वितरण

उत्तर प्रदेश प्रयागराज

सफल समाचार 
आकाश राय

औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र खुसरोबाग प्रयागराज में उद्यान विभाग के सहयोग से अमरूद, नींबू,करौंदा, सहजन, आम आदि के पौधों का नि:शुल्क वितरण वी के सिंह की उपस्थिति में 137 सीटीएफ बटालियन 39 गोरखा राइफल्स के प्रतिनिधियों द्वारा नींबू कटहल अमरूद सहजन करौंदा आदि के अधिक मात्रा में पौधे नि:शुल्क प्राप्त कर गंगा के किनारे के क्षेत्रों में राजकीय भूमियों में रोपित करने के उद्देश्य से खुसरोबाग से नि:शुल्क पौधे प्राप्त किए श्री सिंह द्वारा पौध रोपण कार्य करने की तकनीकी बारीकियों को भी उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि पर्याप्त आकार का गड्ढा खोदकर जिस पर पौधे की पिंडी पूरी तरह जमीन के अंदर चली जाए उस पर लगाना चाहिए तथा पौधे लगाने के बाद चारों तरफ से मिट्टी को अच्छी तरह से दबाकर अंदर की खाली स्थान को भर देना चाहिए इसके बाद उचित मात्रा में सिंचाई समय-समय पर करते रहेंI औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र खुसरोबाग प्रयागराज के मुख्य उद्यान विशेषज्ञ डॉ कृष्ण मोहन चौधरी द्वारा बताया गया कि वृक्षारोपण अंतर्गत विभिन्न फलदार पौधे विभिन्न फलदार बीजू पौधों का नि:शुल्क वितरण 15 अगस्त तक किया जाएगा प्रयागराज क्षेत्र के जो भी राजकीय संस्थाएं स्वयंसेवी संस्थाएं अर्ध शासकीय संस्था के अलावा कृषक भी अपनी भूमियों पर वृक्षारोपण किए जाने हेतु खुसरोबाग की पौधशाला से बीजू पौधे नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावा पौधशाला के प्रभारी श्री वीके सिंह द्वारा बताया गया कि कलमी पौधे विशेष रुप से अमरूद के 29रू एवं आम के कलमी पौधे 39 रू प्रति पौधे की दर से विक्रय किया जा रहा है पौधों का वितरण कर रहे विवेक श्रीवास्तव सहायक उद्यान निरीक्षक द्वारा बताया गया कि अब तक लगभग 300 लोगों को पौधों को उपलब्ध कराया जा चुका है जिनका रोपण कृषकों द्वारा अपने खेतों पर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *