अतीक अहमद व अशरफ की हत्या करने वाले शूटर सनी ने दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के लिए लवलेश को भी राजी कर लिया था

उत्तर प्रदेश प्रयागराज

सफल समाचार 
आकाश राय

Atiq Ashraf Murder Case : सनी ने प्रारंभिक पूछताछ में ही एसआईटी को बताया था कि जिगाना पिस्टलें उसे गोगी ने टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के लिए दी थी। हालांकि काम को अंजाम देने से पहले ही दिल्ली के रोहिणी कोर्ट परिसर में गोगी को गोलियों से छलनी कर दिया गया था। इसके बाद सनी पिस्टलें लेकर भाग आया था।

अतीक अहमद व अशरफ की हत्या करने वाले शूटर सनी ने दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के लिए लवलेश को भी राजी कर लिया था। लवलेश के हामी भरने के बाद ही उसने टिल्लू के दुश्मन डॉन जीतेंद्र गोगी से दो जिगाना पिस्टलें ली थीं। यह बात खुद सनी ने विशेष जांच दल (एसआईटी) को अपने बयान में बताई है। इसका जिक्र चार्जशीट में भी किया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, सनी ने प्रारंभिक पूछताछ में ही एसआईटी को बताया था कि जिगाना पिस्टलें उसे गोगी ने टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के लिए दी थी। हालांकि काम को अंजाम देने से पहले ही दिल्ली के रोहिणी कोर्ट परिसर में गोगी को गोलियों से छलनी कर दिया गया था। इसके बाद सनी पिस्टलें लेकर भाग आया था।

सूत्रों के मुताबिक, एसआईटी ने उससे जब पूछा कि गोगी ने उसे दो पिस्टलें क्यों दी तो उसने बताया कि टिल्लू की हत्या के लिए उसने लवलेश को भी राजी कर लिया था। लवलेश ने हामी भरी थी कि इस हत्याकांड को अंजाम देने में वह उसका साथ देगा। इसके बाद ही सनी ने गोगी से दो जिगाना पिस्टलें ली थीं।

सनी नहीं रखता था मोबाइल

चार्जशीट में एसआईटी की ओर से इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि शूटर सनी मोबाइल नहीं रखता था। शूटरों के कब्जे से जो दो मोबाइल बरामद हुए, वह लवलेश और सनी के थे। चार्जशीट के मुताबिक, प्रयागराज आने से पहले दोनों ने अपने मोबाइल से सिम निकालकर तोड़ दिए थे। इससे पहले सनी ने इन्हीं में से एक नंबर से अपनी मां से बात की थी।

टीवी पर देखी थी अतीक को लाए जाने की खबर

एसआईटी के समक्ष अभियुक्तों ने यह भी बयान दिया है कि उन्हें अतीक व अशरफ को कॉल्विन अस्पताल लाए जाने की जानकारी टीवी देखकर मिली थी। दरअसल 13 अप्रैल को कस्टडी रिमांड मंजूर होने के बाद ही यह बाइट टीवी पर चली थी कि दोनों अभियुक्ताें को रोजाना मेडिकल के लिए ले जाया जाएगा। उनका पहला मेडिकल 13 और फिर अगले दिन 14 को भी हुआ। उन्हें मालूम था कि दोनों भाइयों को मेडिकल के लिए लाया जाएगा और यही वजह थी कि वह लगभग नौ बजे ही अस्पताल में पहुंच गए थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *