सफल समाचार
प्रवीण राय
सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 06 आवेदन पत्रों का हुआ निस्तारण।
जिलाधिकारी रमेश रंजन व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा तहसील हाटा सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं का एक-एक कर गम्भीरता पूर्वक सुना गया, व सम्बन्धित विभाग को निर्धारित अवधि के भीतर निस्तारण हेतु निर्देश दिए गए।
आज के संपूर्ण समाधान दिवस में तहसील हाटा में राजस्व विभाग के 45 प्रार्थना पत्र पड़े ,जिसमें से 6 का निस्तारण मौके पर ही किया गया, पुलिस विभाग के 15, विकास विभाग के 06, समाज कल्याण विभाग का 01, शिक्षा विभाग का 01 तथा अन्य विभाग के 09 प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किये गए । इस प्रकार कुल 75 आवेदन पत्रों में 06 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया । तथा अवशेष 69 आवेदन पत्रों को सम्बन्धित को शीघ्र निस्तारण हेतु सौंप दिए गए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटरिया, उप जिलाधिकारी हाटा हीरा लाल, सीओ कुंदन सिंह, तहसीलदार दिनेश कुमार रहे।