सफल समाचार अजीत सिंह
डाॅ0 अंजू बाला सदस्य राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने आज बऊआर गांव में जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 यशवीर सिंह के साथ पीड़ित राजेन्द्र के घर पहुंचकर घटना के सम्बन्ध में राजेन्द्र व परिजनों से जानकारी प्राप्त की, इस दौरान उन्होंने पीड़ित राजेन्द्र व उनके परिजनों से कहा कि किसी के डराने व धमकाने में नहीं आना है, आयोग व जिला प्रशासन आपके साथ है, किसी प्रकार की समस्या होने पर जिला प्रशासन व आयोग से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं, इस दौरान उन्होंने पीड़ित से घटना के बाद जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा की गयी कार्यवाही के सम्बन्ध में जानकारी ली, तो पीड़ित द्वारा बताया गया कि उक्त घटना में पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन द्वारा तत्काल कार्यवाही की गयी, प्रशासन द्वारा की गयी कार्यवाही से मैं संतुष्ट हूूॅ। इस दौरान मा0 सदस्य ने जिलाधिकारी से कहा कि सरकार द्वारा जो भी सुविधाएं Dr. Anju Bala Member National Commission for Scheduled Castesपीड़ित के लिए अनुमन्य हो, पीड़ित व्यक्ति को लाभान्वित किया जाये, इस दौरान पीड़ित ने आवास के निर्माण में आ रही समस्या के सम्बन्ध में आयोग के मा0 सदस्य महोदया को अवगत कराया, जिसके सम्बन्ध में मा0 सदस्य ने जिलाधिकारी को समस्या के निस्तारण के लिए कहा। इस दौरान मा0 सदस्या ने पीड़ित के बहन का प्रवेश कस्तुरबा गाॅधी आवासीय बालिका विद्यालय में कराने हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया।