सफल समाचार
शेर मोहम्मद
देवरिया। संत विनोबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रही विधि की विश्वविद्यालयी परीक्षा शनिवार को समाप्त हो गई। अंतिम दिन भी एक परीक्षार्थी को आंतरिक सचल दल ने नकल करते हुए पकड़ा। उसे परीक्षा से रस्टिकेट कर दिया गया। कॉलेज में चल रहे दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के अंतर्गत विधि की परीक्षा का शनिवार को अंतिम दिन रहा। प्राचार्य प्रो.अर्जुन मिश्र ने बताया कि सुबह की पाली में कक्ष निरीक्षक ने छठवें सेमेस्टर के एक छात्र को नकल करते पकड़ा। पहले दिन से लेकर अंतिम दिन तक कुल 10 परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए हैं। इन सभी को परीक्षा से रस्टिकेट कर दिया गया।