पहाड़ों की यात्रा पर गए पर्यटक ट्रेनें रद्द होने से फंस गए हैं। अब वापसी के लिए उन्हें शेयरिंग टैक्सी या फिर विमान के महंगे टिकटों का सहारा लेना पड़ रहा है।

उत्तर प्रदेश लखनऊ

सफल समाचार
मनमोहन राय

पेशे से नर्स तृप्ति भारती एम्स ऋषिकेश गई हुई थीं। उनकी वापसी रविवार को देहरादून-बनारस एक्सप्रेस से होनी थी, लेकिन बारिश के चलते ट्रेन कैंसिल कर दी गई। इधर, रोडवेज बसों का संचालन भी उत्तराखंड के लिए बंद है। ऐसे में उन्हें शेयरिंग टैक्सी का सहारा लेना पड़ा।

तृप्ति अकेली ऐसी यात्री नहीं हैं, जो ट्रेन कैंसिल होने से परेशान हैं। रोजाना ऐसे सैकड़ों यात्री दिक्कतें झेल रहे हैं। दरअसल, अंबाला, मुरादाबाद एवं दिल्ली मंडल के सरहिंद नांगलडैम, चंडीगढ़ सानेहवाल, सहारनपुर अम्बाला, दिल्ली यमुना ब्रिज पर जलस्तर बढ़ने एवं हरिद्वार-मोतीचूर रेलखंड में जलभराव के चलते ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया, जिससे रूट पर फंसे यात्रियों के लिए वापसी का संकट पैदा हो गया है।

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि शनिवार को बनारस-देहरादून एक्सप्रेस, देहरादून-बनारस एक्सप्रेस, देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस शनिवार को निरस्त रहीं। वहीं डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस वाया साहिबाबाद नई दिल्ली किशनगंज के रास्ते, उदयपुर सिटी न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस, दिल्ली, सरायरोहिल्ला, नई दिल्ली, साहिबाबाद तथा अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस सब्जी मंडी, नई दिल्ली, साहिबाबाद के रास्ते चलाई गई।

विमान बन रहे सहारा
ट्रेनों व बसों का संचालन बाधित होने के बाद जो यात्री चंडीगढ़, जम्मू, उत्तराखंड आदि स्थानों पर फंस गए हैं, उनकी वापसी की राह मुश्किल हो गई है। ऐसे में वे महंगे विमान से भी लखनऊ वापसी कर रहे हैं। एलआईसी एजेंट राजू पाठक जम्मू गए थे, जहां से वह आठ हजार रुपये के टिकट वाली कनेक्टिंग फ्लाइट से लखनऊ पहुंचे। सीएम समीर शुक्ल भी जम्मू से फ्लाइट लेकर लखनऊ लौटे हैं।

ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

बनारस-देहरादून एक्सप्रेस, देहरादून-बनारस एक्सप्रेस, प्रयागराज संगम-देहरादून एक्सप्रेस, जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस रविवार को कैंसिल रहेंगी। जबकि 17 जुलाई को बनारस-देहरादून एक्सप्रेस, देहरादून-बनारस एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस व देहरादून-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस निरस्त रहेंगी। सोमवार को गुवाहाटी से जम्मूतवी के बीच चलने वाली लोहित एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी। वहीं शनिवार को कटिहार अमृतसर विशेष किराया ग्रीष्मकालीन ट्रेन कैंसिल कर दी गई।

शॉर्ट टर्मिनेट होंगी ये ट्रेनें
हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस 17 जुलाई तक बरेली तक ही चलेगी तथा वापसी में बरेली से ही चलेगी। हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस रुड़की में रोक दी गई। देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस नजीबाबाद से चलेगी तथा 17 जुलाई तक रुड़की में शॉर्ट टर्मिनेट होगी। अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस शनिवार को बरेली से चलाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *