सफल समाचार
विश्वजीत राय
खड्डा। क्षेत्र की ग्राम पंचायत बसडीला गांव के भाजपा नेता ने पीडी को शिकायती पत्र सौंपा है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को दिए गए आवास में धांधली आरोप लगाते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
भाजपा के जिला सह संयोजक (प्रशिक्षण विभाग) अखिलेश उपाध्याय की तरफ से पीडी को दिए गए शिकायती पत्र में कहा कि ग्राम पंचायत बसडीला में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को दिए गए आवास में बड़े पैमाने पर धांधली की जा रही है। उन्होंने गांव के मुन्ना अंसारी की तरफ से आईजीआरएस शिकायत का उल्लेख करते हुए कहा कि इस मामले में बीडीओ की तरफ से जांच कराने के बाद भी अपात्र को आवास उपलब्ध करा दिया गया है। इस मामले में धन वसूली के निर्देश दिए गए हैं।
इसी तरह गांव के कई लोगों के पति और पत्नी को अलग-अलग आवास दिया गया है। उन्होंने गांव में दिए गए आवास की जांच कराकर दोषी को लोगों पर कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में ग्राम प्रधान ओमप्रकाश कुशवाहा ने कहा कि सभी आरोप निराधार हैं। धन उगाही की बात व अन्य शिकायत राजनीति से प्रेरित है। बीडीओ विनीत यादव कहा कि प्राप्त शिकायती पत्र की जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।