सफल समाचार
विश्वजीत राय
पुलिस ने कंटेनर से एक क्विंटल 9.600 किलोग्राम गांजा बरामद किया
चौराखास थाना क्षेत्र के धुनवलिया के पास से पुलिस ने किया गिरफ्तार
कुशीनगर। जिले के चौराखास थाना क्षेत्र के धुनवलिया के पास से पुलिस और स्वॉट ने संयुक्त प्रयास से 51.92 लाख की कीमत के गांजा और कंटेनर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। कंटेनर में एक क्विंटल 9.600 किलोग्राम गांजा लदा हुआ था। गिरफ्तार किए गए तस्कर कासगंज और मैनपुरी जिले के निवासी हैं। इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।
तमकुहीराज के सीओ जितेंद्र सिंह कालरा ने बताया कि रविवार को धुनवलिया गांव के पास चौराखास थाने की पुलिस और स्वॉट ने इस कंटेनर को रोककर तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ, जिसका वजन एक क्विंटल 9.600 ग्राम है।
गांजा के साथ गिरफ्तार किए गए तस्करों में उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के सहावर थाना के गोनार निवासी नरेंद्र यादव पुत्र दूरबीन सिंह और मैनपुरी जिले के करहल थाना क्षेत्र के असरोही गांव का निवासी हर्षवर्धन पुत्र शिशुपाल सिंह माथुर है।
सीओ ने बताया कि कंटेनर सहित बरामद गांजा की कुल कीमत लगभग 51 लाख 92 हजार रुपये है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर दोनों तस्करों के खिलाफ चौराखास थाना में एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कराया गया है। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि यह गांजा असम से लेकर आ रहे थे। उसे बिहार, कुशीनगर और आसपास के जनपदों में ग्राहक सेट कर बेच देते हैं।
इन्हें गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में स्वॉट टीम के प्रभारी निरीक्षक सुशील शुक्ला, चौराखास के थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, एसआई महेंद्र प्रताप सिंह, आलोक यादव, शरद भारती सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।