विश्वजीत राय
रामकोला। हियुवा के पदाधिकारी रविवार को गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले। उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं से सीएम को अवगत कराते हुए कप्तानगंज चीनी मिल पर किसानों का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान कराने की मांग की।
हियुवा के पूर्व जिला प्रभारी अजय गोविंद राव उर्फ शिशु, जिलाध्यक्ष संजय सिंह मुन्ना, पूर्व जिला संयोजक चंद्रप्रकाश यादव चमन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा कि कप्तानगंज चीनी मिल पर क्षेत्र के किसानों का दो वर्ष से गन्ना मूल्य बाकी है। चीनी मिल भी बंद है। किसानों का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान नहीं होने से उनके घर शादी ब्याह के अलावा खेती करने के लिए बैंक से कर्ज लेना पड़ रहा है।
इसके बाद हियुवा के नेताओं ने रामकोला-पकड़ीयार बाजार सड़क चौड़ीकरण करने, कुशीनगर एयरपोर्ट से अंतराष्ट्रीय उड़ान कराने, पिपरावर सिवान में ट्रस्ट की जमीन पर अल्पसंख्यकों का कब्जा हटवाने आदि की मांग की। इस पर मुख्यमंत्री ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।