सफल समाचार
शेर मोहम्मद
देवरिया। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के मुंडेरा लाला गांव में भूमि के विवाद में युवती पर तेजाब फेंकने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक समेत तीन लोगों पर केस दर्ज किया है। युवती के पिता ने तहरीर दी थी। उधर मेडिकल काॅलेज के इमरजेंसी में झुलसी युवती की हालत स्थिर बनी हुई है।
रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के मुंडेरा लाला गांव में शनिवार की शाम गफ्फार अंसारी की बेटी हुस्न तारा खातून 21 अपने दरवाजे पर झाड़ू लगा रही थी। युवती का आरोप था कि इसी दौरान पड़ोस के एक युवक ने पीछे से आकर उस पर तेजाब फेंक दिया, जिससे वह झुलस गई। तेजाब फेंके जाने पर युवती चीखने लगी। आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए और उसे मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में भर्ती कराए। परिजनों ने रात में ही मामले की सूचना पुलिस को दी। तेजाब फेंकने की जानकारी होते ही पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया। रात में ही मेडिकल कॉलेज पहुंच सीओ ने युवती से एसिड फेंकने के बारे में जानकारी ली। उधर रविवार को पुलिस पीड़िता के पिता गफ्फार की तहरीर पर गांव के ही अरमान, जाकिर और एक नाबालिग पर केस दर्ज किया है। इंस्पेक्टर नरेंद्र प्रताप राय ने कहा कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। युवती के शरीर पर जले कपड़े को जांच के लिए लैब में भेजा जा रहा है।