सफल समाचार अजीत सिंह
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने अवगत कराया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 लखनऊ निर्देशानुसार मतदेय स्थलों के भौतिक सत्यापन कराने हेतु निर्देशित किया गया है, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 लखनऊ के उक्त निर्देशों के अनुक्रम में उक्त कार्य हेतु के लिए अधिकारी/कर्मचारी को सेक्टर आफिसर नियुक्त किया जाता है, नियुक्त किये गये सम्बन्धित सेक्टर आफिसर 20 जुलाई, 2023 को अपने-अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 400-घोरावल, 401-राबर्ट्सगंज, 402-ओबरा व 403-दद्धी के निर्धारित मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन निर्धारित प्रारूप के अनुसार करेगें तथा उसकी रिपोर्ट (निर्धारित प्रारूप) में 20 जुलाई,.2023 को सायं 04ः00 बजे सम्बन्धित विधानसभा के उप जिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध करायेगें। इस आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये, उन्होंने सम्बन्धित उप जिलाधिकारी समस्त सेक्टर आफिसर्स के साथ दिनांक 20 जुलाई .2023 को अपने तहसील मुख्यालय में सायं 04ः00 बजे समस्त सेक्टर आफिसर की बैठक करेगें और रिपोर्ट प्राप्त करेगें। प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर 22 जुलाई 2023 को अपराह्न 02ः00 बजे तक उक्त रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप पर सूचना जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चिित करेंगें। उन्होंने बताया कि नामित सभी विधान सभाओं के सेक्टर मजिस्ट्रेटों द्वारा 19 जुलाई, 2023 को प्रशिक्षण कराया जायेगा और इसके बाद 20 जुलाई, 2023 को बूथों का भ्रमण भी किया जायेगा।