सफल समाचार
विश्वजीत राय
कसया पुलिस ने अभिनायकपुर गांव से तीनों को पकड़ा
गांवों में फेरी लगा लोगों को झांसे में लेकर करते थे ठगी
कसया। अभिनायकपुर गांव में झांसा देकर नकली सोने का आभूषण बेचने वाले गिरोह का पुलिस ने सोमवार को भंडाफोड़ किया। एक महिला समेत तीन ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 1.240 किग्रा नकली सोने के आभूषण बरामद हुए।
थानाध्यक्ष डॉ. आशुतोष कुमार तिवारी ने बताया कि कसया थाना क्षेत्र के गांवों में दो पुरुष व एक महिला नकली सोने के गहने को असली बताकर लोगों को बेचते थे। इसकी जानकारी पुलिस को कई दिनों से मिल रही थी। सोमवार को पुलिस ने तीन लोगों को अभिनायकपुर गांव से हिरासत में लिया।
पुलिस की पूछताछ में तीनों ने बताया कि नकली सोने को असली बताकर गांवों में कम रेट पर लोगों को झांसे में लेकर बेचते थे। पुलिस ने ठगों की पहचान प्रयागराज जिले के झूंसी थाना क्षेत्र के थानापुर गांव निवासी शिवम गिरी, मोहन गिरी व शांति देवी के रूप में किया। पुलिस की मानें तो यह गिरोह पश्चिम बंगाल, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में ठगी का काम करता है। इंस्पेक्टर डॉ. आशुतोष तिवारी ने बताया कि धोखाधड़ी का केस दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया गया।