सफल समाचार
विश्वजीत राय
एक पक्ष के छह का सिर फूटा, एक की हालत बताई जा रही नाजुक
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में नहीं की मदद
पडरौना। बच्चों के विवाद में बड़ों के बीच फरसा और टांगी रविवार की रात को चला। छह लोगों का सिर फूट गया। एक की हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल नहीं भेजवाया, सुबह मेडिकल रिपोर्ट लेकर थाने पर आने की बात कह चली गई। किसी तरह किराए के वाहन से जिला अस्पताल पहुंचे।
तरयासुजान थाना क्षेत्र के दनियाड़ी गांव निवासी रामप्रवेश के पांच साल का बेटा और पड़ोसी बाबूलाल की चार साल की बेटी के बीच रात को खेल-खेल में झगड़ा हो गया। बच्चों के झगड़ा को लेकर दोनों परिवार के बड़े लोगों में मारपीट हो गई।
आरोप है कि बाबूलाल पक्ष के लोगों ने रामप्रवेश, इसकी पत्नी मुन्नी, पिता फुलेना, चाचा चंद्रदेव, मामी छठिया और लालती पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। मारपीट में फुलेना और मुन्नी पर टांगी और फरसा से किसी ने वार कर दिया। दोनों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। सूचना पर रात को करीब नौ बजे पुलिस पहुंची।
पुलिस को देखकर हमलावर घर छोड़कर भाग निकले। खून से लथपथ घायलों को एंबुलेंस बुलाकर पुलिस वालों ने अस्पताल तक नहीं पहुंचाया। मेडिकल रिपोर्ट लेकर थाने बुलाया और चले गए। फुलेना की हालत नाजुक बनी हुई है।
इस बाबत तरयासुजान इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट की सूचना है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।