सफल समाचार
शेर मोहम्मद
भूमि अधिग्रहण में उचित मुआवजा न मिलने पर होगा आंदोलन
बरहज। लवरछी बाईपास पर सोमवार को समाजवादी पार्टी और रामजानकी मार्ग भूमि बचाओ संघर्ष समिति कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक हुई। जिसमें सरकार की ओर से उचित मुआवजा नहीं दिए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। किसानों का कहना था कि चार गुना मुआवजा मिलने पर ही सड़क चौड़ीकरण में जमीन देंगे।
सपा नेता विजय रावत और संघर्ष समिति अध्यक्ष सुरेंद्र यादव के नेतृत्व में बैठक किया गया। सुरेंद्र यादव ने कहा कि सरकार औने-पौने दामों पर किसानों की कीमती जमीन हड़पना चाह रही है। जिसे ऐसा कत्तई नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जरुरत पड़ने पर संघर्ष समिति कार्यकर्ता और किसान अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। बैठक में 19 जुलाई को एसडीएम को ज्ञापन देने पर भी रणनीति तय किया गया। बैठक को विजय रावत, राजाराम आदि ने संबोधित किया। मौके पर जेपी यादव, अनिल शर्मा, विक्रमा प्रजापति, संजय कुमार, विकास यादव, अमित कुमार, इजहार, कृष्णनंदन यादव, सोनू राजभर आदि मौजूद रहे।