सफल समाचार
मनमोहन राय
सपा के निवर्तमान विधायक दारा सिंह चौहान के इस्तीफे से खाली हुई मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर जल्द उप चुनाव कराया जाएगा। विधानसभा सचिवालय की ओर से मंगलवार को घोसी सीट रिक्त होने की भारत सूचना निर्वाचन आयोग को भेजी जाएगी।
दारा सिंह चौहान ने सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपा। महाना ने इस्तीफा स्वीकार करते हुए विधानसभा सचिवालय को सीट रिक्त घोषित करने की कार्यवाही के निर्देश दिए। महाना ने बताया कि मंगलवार को सीट रिक्त घोषित कर निर्वाचन आयोग को इसकी सूचना भेजी जाएगी।
उधर, मुख्य निर्वाचन अधिकारी दफ्तर के अधिकारी ने बताया कि विधानसभा की ओर से घोसी सीट रिक्त होने की सूचना मिलने के बाद आयोग जल्द उपचुनाव कराने का कार्यक्रम जारी कर सकता है। आगामी दो महीने में चुनाव कराए जा सकते हैं। उधर, घोसी उप चुनाव में भाजपा दारा सिंह चौहान को ही प्रत्याशी बनाएगी।
गाजीपुर सीट पर उप चुनाव को लेकर संशय
बसपा सांसद अफजाल अंसारी को तीन वर्ष की सजा के बाद उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द होने से खाली हुई गाजीपुर लोकसभा सीट पर उप चुनाव को लेकर संशय बना हुआ है। अफजाल की सदस्यता एक मई को समाप्त हो गई थी। नियमानुसार छह महीने से अधिक समय तक लोकसभा सीट को खाली नहीं रखा जा सकता है।