सफल समाचार अजीत कुमार सिंह
श्रावण मास का दूसरा सोमवार को सुबह से ही भक्तों की शिव मंदिरों में उमड़ी भारी भीड़ बम भोले के जयकारों से शिवालय गूंज रहे है , बाबा भूतेश्वर नाथ मंदिर परिसरो के आस पास सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है। भोले बाबा को जल,दूध, बेलपत्र व धतूरा चढ़ाने के लिए दूर दराज से भक्तगण आते रहें।श्रावन मास में सोमवती अमावस्या व्रत का विशेष महत्व होता है। इस वर्ष श्रावण मास की अमावस्या तिथि सोमवार यानी आज है। इस दिन सावन का द्वितीय सोमवार का व्रत भी रखा जाता है। ऐसे में वर्ष 2023 में सोमवती अमावस्या को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सोमवती अमावस्या के दिन श्राद्ध कर्म, तर्पण इत्यादि करने से व्यक्ति को सुख एवं समृद्धि की प्राप्ति होती है।इसके साथ इस दिन सावन का दूसरा सोमवार व्रत भी रखा जाएगा। ऐसे में इस विशेष दिन पर भगवान शिव की उपासना करने से भी विशेष लाभ मिलेगा। मान्यता है कि सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व कुवारी लड़किया अपने भाई की लंबी आयु के पीपल के पेड़ की न सिर्फ पूजा की जाती है और 14 या 108 सुहाग की चीजों से फेरे लिए जाते है। ताकि पीपल की पेड़ की तरह लोगो की उम्र भी लंबी हो और वह दीर्घायु रहें। मंदिर प्रांगण में वृक्ष लगाने और धरती को सजाने के साथ- साथ वृक्ष लगाए धरती सजाए अभियान चलाकर पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर मंदिर अध्यक्ष रणजीत तिवारी, राम आसरे बिंद,बहादुर पांडे,ओबरा 112 पुलिसकर्मी वरिष्ठ पत्रकार रामप्यारे,अजीत कुमार सिंह, रजत,मंदिर के सती सेवक नगीना सेठ, विनय सिंह, अरविंद सिंह, ओम प्रकाश यादव, दिलीप पासवान,अनिल दास विश्वकर्मा उर्फ मुंडे दास, मुकुल तिवारी, संजय विश्वकर्मा सुशील संग्राम मिश्रा,नगर पंचायत अध्यक्ष चांदनी देवी सभासद संजय कनौजिया,ओबरा थाना प्रभारी अविनाश कुमार सिंह एवं मंदिर के सती सेवक उपस्थित रहे।