सफल समाचार
विश्वजीत राय
25-25 हजार रुपये के दो इनामी पशु तस्करों के पैर में लगी है गोली
दुर्घटना और छेड़खानी के बाद सामूहिक दुष्कर्म की धारा भी जुड़ेगी मुकदमे में
तमकुहीरोड। सेवरही थाना क्षेत्र में रविवार की रात में एक महिला को अगवा कर उस सामूहिक दुष्कर्म करने वाले चारों पशु तस्करों को बुधवार की भोर में मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। इनमें दो बदमाश 25-25 हजार रुपये के इनामी हैं। इनके पैर में गोली लगी है। इनके अलावा दो अन्य बदमाश को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया।
तरयासुजान थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी पति-पत्नी रविवार को पडरौना कोतवाली क्षेत्र के सिधुआं स्थान के पास अपने मित्र के यहां दावत में गए थे। उसी रात जब वह दोनों बाइक से मुख्य पश्चिमी गंडक नहर की पटरी के रास्ते अपने गांव लौट रहे थे तो दवनहां नहर पुल के पास रात में करीब साढ़े ग्यारह बजे पीछे से आ रहे सफेद रंग के एक पिकअप में सवार लोगों ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी थी। इससे पति-पत्नी गिर पड़े।
इसी दौरान पिकअप सवार चार युवकों ने महिला को जबरदस्ती पिकअप में बैठा लिया और उसे अगवा कर भाग निकले। पति ने कुछ दूर तक उनका पीछा किया, लेकिन उसकी आंखों से ओझल हो जाने पर इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।
सूचना के बाद सेवरही व तरयासुजान थाने की पुलिस हरकत में आ गई और बदमाशों की खोजबीन में जुट गई थी। पिकअप सवाराें ने किसी सुनसान जगह पर गाड़ी रोककर महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया और लगभग ढाई घंटे बाद उसे भुलिया रेलवे ढाले के पास छोड़कर चले गए।
बाद में जब महिला के रेलवे ढाले के पास होने की सूचना पति को मिली तो वह पुलिस के साथ पहुंचा। पुलिस ने पति-पत्नी को उनके घर ले जाकर छोड़ दिया। इसके बाद पति ने पुलिस को बाइक में टक्कर मारकर घायल करने और छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी। उसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था।
तमकुहीराज के सीओ जितेंद्र सिंह कालरा ने बताया कि मंगलवार को महिला का कलमबंद बयान हुआ। उसका मेडिकल परीक्षण भी कराया गया। इसके आधार पर पुलिस ने धाराओं में बढ़ोतरी करने का आश्वासन दिया था। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी। बुधवार की भोर में सेवरही पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग शिवाघाट के रास्ते पिकअप के साथ बिहार भागना चाहते हैं।
इसकी सूचना पर सेवरही थाने के एसएचओ हर्षवर्धन सिंह, विशुनपुरा थाने के प्रभारी निरीक्षक गिरजेश उपाध्याय, चौराखास थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद यादव व सेवरही चौकी प्रभारी दीपक सिंह आदि ने मयफोर्स घेरेबंदी कर वाहनों की निगरानी शुरू कर दी। उसी दौरान पुलिस को बिना नंबर का एक सफेद पिकअप आता दिखाई दिया।
पुलिसकर्मियों के रोकने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 25-25 हजार के इनामी व कई मामलों में वांछित दो अपराधियों के पैर में गोली लगी और घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। वहीं, दो बदमाशों ने अंधेरे का लाभ उठाकर भागने की कोशिश की लेकिन पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर दोनों को पकड़ लिया।
इनके पास से चार तमंचा, चार कारतूस, चौदह सौ रुपये नकद और पिकअप बरामद हुआ है। दोनों घायल अपराधियों का पुलिस की अभिरक्षा में जिला अस्पताल में इलाज हुआ।
घायल दोनों अपराधियों का नाम सद्दाम पुत्र अली हुसैन निवासी लक्ष्मीपुर कर्बला टोला थाना कुबेरस्थान जिला कुशीनगर व सतीश यादव पुत्र रामभजन यादव निवासी हरसेवकपुर टोला दहला थाना गुलरिया जिला गोरखपुर है। ये शातिर पशु तस्कर हैं। इनके खिलाफ कई थानों में अनेक मुकदमे दर्ज हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
इनका तीसरा साथी अरविंद यादव पुत्र छवि यादव निवासी पैकोली थाना कोठीभार जिला महराजगंज और चौथा सनोज कुशवाहा पुत्र बाबूलाल कुशवाहा निवासी तमकुहवा थाना धनहां जिला पश्चिमी चंपारण बिहार का निवासी है।
इस तरह सेवरही पुलिस ने घटना के 72 घंटे के अंदर इसका पर्दाफाश किया। सेवरही के एसएचओ हर्षवर्धन सिंह का कहना था कि महिला को अगवा कर उससे दुष्कर्म करने वाले चारों अपराधी शातिर पशु तस्कर हैं। पुलिस को इनकी काफी दिनों से तलाश थी। सभी अपराधियों को जेल भेज दिया गया है।
एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि महिला के पति की तहरीर पर इस मामले में दुर्घटना और छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज था। ये चारों इस मुकदमे में वांछित थे। कलमबंद बयान के आधार पर महिला की अनुमति पर दुष्कर्म की धारा भी बढ़ा दी जाएगी।