राजकीय बौद्ध संग्रहालय कुशीनगर में बुधवार को आजादी का अमृत महोत्सव के तहत अमर शहीद मंगल पांडेय की जयंती पर प्रदर्शनी लगाई गई

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 
विश्वजीत राय 

कसया। राजकीय बौद्ध संग्रहालय कुशीनगर में बुधवार को आजादी का अमृत महोत्सव के तहत अमर शहीद मंगल पांडेय की जयंती पर प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें 1857 की क्रांति पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी प्रदर्शित की गई।
मुख्य अतिथि डॉ. चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि ब्रिटिश साम्राज्यवाद के अधीन वर्षों से परतंत्रता की जंजीरों में जकडे़ भारतीय रणबांकुरों ने स्वाधीनता के लिए 10 मई 1857 को स्वतंत्रता का बिगुल फूंका।

देशभक्ति पूर्ण संघर्ष की इस वीरगाथा को समकालीन अभिलेखों एवं छायाचित्रों के माध्यम से राजकीय बौद्ध संग्रहालय कुशीनगर में आयोजित प्रदर्शनी में प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया है। प्रदर्शित चित्रों में मेरठ में क्रांति 10 मई 1857, औघङनाथ मंदिर में फकीर रूपी क्रान्ति के दूत को चर्बीयुक्त कारतूस के प्रयोग करने से इनकार करने पर कोर्ट मार्शल की कार्रवाई के आदेश, भारतीय सैनिकों के सामूहिक कोर्ट मार्शल के पश्चात सभी सौनिकों को बेड़ियां पहनाकर विक्टोरिया पार्क स्थित नई जेल में कैद आदि प्रदर्शनी में आयोजित किया गया है। अंत में संग्रहालयाध्यक्ष अमित कुमार द्विवेदी के सभी के प्रति आभार जताया। प्रदर्शनी का संचालन तेज प्रताप शुक्ला ने किया।
इस दौरान श्रवण कुशवाहा, गोविंद, धीरेंद्र मिश्रा, अवधेश, विपुल, महेश, अमित सिंह, वेग, मीरचंद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *