रामगढ़ताल व इसके समीप स्थित वाटर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में रोइंग स्पोर्ट्स सेंटर स्थापित होने की उम्मीदों को पंख लग रहे हैं।

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

सफल समाचार 
सुनीता राय 

गोरखपुर रामगढ़ताल व इसके समीप स्थित वाटर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में रोइंग स्पोर्ट्स सेंटर स्थापित होने की उम्मीदों को पंख लग रहे हैं। इसे लेकर रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने यूपी रोइंग एसोसिएशन के माध्यम से प्रदेश सरकार को पत्र देकर रोइंग स्पोर्ट्स सेंटर की स्थापना में हर कदम साथ देने का संकल्प व्यक्त किया है। साथ ही फेडरेशन ने वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में बालक-बालिका वर्ग में रोइंग शिक्षण-प्रशिक्षण बैच शुरू कराने की मांग की है।

बुधवार को यूपी रोइंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने लखनऊ में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाकात की और उन्हें स्मृति चिह्न, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स रोइंग प्रतियोगिता की पत्रिका और रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की अध्यक्ष राजलक्ष्मी सिंह देव की तरफ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित पत्रक सौंपा।

पत्रक में प्रदेश सरकार से कहा गया है कि रामगढ़ताल में सफलतापूर्वक हुई खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स रोइंग प्रतियोगिता ने उत्तर प्रदेश, खासकर गोरखपुर समेत समूचे पूर्वी उत्तर प्रदेश में इस विशेष जलक्रीड़ा के क्षेत्र में संभावनाओं के नए द्वार खोले हैं।

उप मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में रोइंग प्रतियोगिता के मैनेजर व यूपी रोइंग एसोसिएशन के सचिव सुधीर शर्मा, उपाध्यक्ष हरीश शर्मा, राकेश शुक्ला, संयुक्त सचिव एसएम भट्ट, संदीप अरोड़ा, सदस्य सुमन चौधरी शामिल रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *