बुधवार को दोपहर की पाली एमए शारीरिक शिक्षा के दौरान बाहर से प्रश्न पत्र टिक लगाकर कक्ष में पहुंचाने पर छात्रों ने हंगामा कर दिया

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

सफल समाचार 
सुनीता राय 

गोरखपुर। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के चल रही प्रवेश परीक्षा में बुधवार को दोपहर की पाली एमए शारीरिक शिक्षा के दौरान बाहर से प्रश्न पत्र टिक लगाकर कक्ष में पहुंचाने पर छात्रों ने हंगामा कर दिया। छात्रों के हंगामा पर नियंता मंडल की टीम व पुलिस भी पहुंच गई। विश्वविद्यालय प्रशासन ने अनुचित साधन के प्रयोग में छात्रा को परीक्षा से निष्कासित करते हुए उस पर प्रवेश परीक्षा में शामिल होने पर तीन साल का प्रतिबंध लगा दिया।

गोरखपुर विश्वविद्यालय के कला संकाय में दोपहर की पाली में बुधवार को एमए शारीरिक शिक्षा में प्रवेश के लिए परीक्षा चल रही थी। कला संकाय भवन के प्रथम तल पर स्थित कक्ष संख्या 122 में छात्रा परीक्षा में बैठी हुई थी। परीक्षा शुरू होने के करीब एक घंटे बाद एक युवक कलम देने के बहाने कक्ष में पहुंचा और साथ लेकर पहुंचे प्रश्न पत्र दिया। प्रश्न पत्र पर टिक लगे हुए थे। यह देख कक्ष में परीक्षा दे रहे अन्य परीक्षार्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया। छात्रा को प्रश्न पत्र देने आए छात्रनेता अपने साथियों के साथ पहुंच कर विरोध कर रहे छात्रों को समझाने लगा। हंगामा देख कक्ष निरीक्षक ने इसकी सूचना मुख्य नियंता डॉ. सत्यपाल सिंह और पुलिस को दी। सूचना पर मुख्य नियंता और कैंट थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। हंगामा बढ़ता देख विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रश्न पत्र उससे ले लिया। प्रश्न पत्र के सभी टिक लगे हुए थे। इस पर उसे परीक्षा से निष्कासित कर देने के साथ प्रवेश परीक्षा में शामिल होने पर तीन साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया।

विश्वविद्यालय प्रशासन पर आरोपियों को बचाने का आरोप

परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र को बाहर ले जाना आपराधिक गतिविधि की श्रेणी में आता है। विश्वविद्यालय प्रशासन प्रश्न पत्र बाहर ले जाने और उसपर टिक लगा कर कक्ष तक पहुंचाने वालों पर कार्रवाई करने की बजाय मामले का अल्पीकरण करने में जुट गया। आरोपियों पर केस दर्ज कराने की बजाय विश्वविद्यालय ने आरोपी छात्रा को यूएफएम के तहत कार्रवाई कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया।

सुबह की पाली में भी बाहर से टिक लगाकर पहुंचा था पेपर

विश्वविद्यालय से जुड़े सूत्रों की माने तो बुधवार को सुबह की पाली में बीएससी कृषि की प्रवेश परीक्षा में भी बाहर से टिक लगाकर एक युवक पेपर लेकर पहुंचा था। कला संकाय में चल रही परीक्षा में मोबाइल से प्रश्नपत्र की फोटो खींचकर बाहर भेजा गया था। कुछ देर बाद एक युवक हल प्रश्न पत्र की 8-10 फोटो कॉपी लेकर पहुंचा और अपने परिचितों को देने लगा। इसका ड्यूटी में तैनात कर्मचारी ने विरोध किया तो उसे देख लेने की धमकी दी गई। परीक्षा के बाद कक्षा संकाय से बाहर निकलने पर कर्मचारी को मनबढ़ों ने घेर लिया और हाथापाई की।

2458 अभ्यर्थियों ने दी प्रवेश परीक्षा

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में सत्र 2023-24 में दाखिले के लिए चल रही स्नातक, परास्नातक तथा स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा में बुधवार को बीएससी कृषि, एमकॉम व एमए शारीरिक शिक्षा प्रोग्राम के अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। सुबह की पाली में सुबह 9 से 11 बजे तक बीएससी कृषि में प्रवेश परीक्षा में 1626 अभ्यर्थी शामिल हुए। दोपहर की पाली में 2 से 4 बजे तक एमकॉम व एमए फिजिकल एजुकेशन परीक्षा का आयोजन हुआ। जिसमें 832 अभ्यर्थियों ने भाग लिया।

आज इन विषयों की होगी परीक्षाएं

स्नातक की प्रवेश परीक्षाओं के अंतर्गत बृहस्पतिवार को सुबह की पाली में 9 से 11 बजे तक बीटेक और दोपहर की पाली में 2 से 4 बजे तक एलएलएम, एमएससी होम साइंस, एमएससी फ़ूड टेक्नोलॉजी तथा स्ववित्तपोषित डिप्लोमा कोर्स की प्रवेश परीक्षा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *