सफल समाचार
सुनीता राय
गीडा। रामघाट राप्ती नदी में बुधवार को नहाने गए तीन छात्रों में दो डूब गए। एक को बचा लिया गया। जबकि, एक छात्र नदी में लापता हो गया। एसडीआरएफ की टीम छात्र की तलाश में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक, बांसगांव थाना क्षेत्र के महादेवा बाजार रघुनाथपुर निवासी रामचंद्र शुक्ल परिजनों के साथ गीडा क्षेत्र के बांसपार में किराए का कमरा लेकर रहते हैं और गीडा स्थित एक फैक्ट्री में काम करते है। रामचंद्र का तीन पुत्रों में बड़ा बेटा 20 वर्षीय आदित्य शुक्ला गीडा स्थित केआईपीएम में बीसीए द्वितीय वर्ष का छात्र है। मझला बेटा 17 वर्षीय नितेश हाईस्कूल में पढ़ता है। जबकि सबसे छोटा बेटा आठ वर्षीय प्रियांशु कक्षा दो में है।
बुधवार की शाम को बड़ा बेटा आदित्य भाई नीतेश और मित्र कार्तिक त्रिपाठी के साथ राप्ती नदी के रामघाट पर पहुंचे। आदित्य और नीतेश नदी में नहाने चले गए और कार्तिक बाहर बैठ गया। नहाने के दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। चिल्लाने पर बहरामपुर दक्षिणी निवासी शिव निषाद ने नदी में कूदकर नीतेश की जान बचा ली। जबकि आदित्य लापता हो गया। सूचना पर नौसड़ चौकी इंचार्ज अनूप सिंह मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ की टीम से नदी में लापता छात्र की तलाश शुरू कराई। ब्यूरो