सफल समाचार
प्रवीण शाही
तमकुही, कुशीनगर। परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सीएचसी तमकुही से शुक्रवार को सारथी रथ रवाना किया गया। सीएचसी तमकुही के अधीक्षक डॉ. अमित राय ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया ।सारथी रथ हर गांव पहुंचेगा और लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करेगा। इसकी जानकारी देते हुए डा. अमित राय ने बताया कि आमजनों को परिवार नियोजन के विभिन्न आयामों की जानकारी देने और इच्छुक दंपतियों को परिवार नियोजन की विभिन्न सुविधाओं का लाभ लेने हेतु जागरूक करने को जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को परिवार नियोजन के लिए जागरूक करने के लिए सारथी रथ चलाया गया है।
सारथी रथ द्वारा सभी क्षेत्रों के लोगों को परिवार नियोजन की विभिन्न सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी। जानकारी के आधार पर इच्छुक लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिवार नियोजन की विभिन्न सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। सारथी रथ द्वारा लोगों को परिवार नियोजन के विभिन्न आयामों जैसे नसबंदी, बंध्याकरण, गर्भनिरोधक गोलियां, गर्भनिरोधक इंजेक्शन, निरोध आदि के उपयोग के लिए जागरूक किया जाएगा। स्वास्थ्य केंद्रों को बंध्याकरण और नसबंदी आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं। सारथी रथ के माध्यम से सलाह के साथ ही परिवार नियोजन से संबंधित आवश्यक दवाए व सामग्री भी वितरित की जायेगी। इस दौरान आज सीएचसी तमकुही पर सारथी रथ का अधीक्षक तमकुही डा अमित राय द्वारा रवाना किया गया ll सारथी रथ सभी गांव में प्रचार प्रसार कर परिवार नियोजन के बारे में जागरूप किया जाएगा ll परिवार नियोजन के संसाधन कंडोम, माला न, छाया गोली आदि वितरित भी किया जाएगा ll
इस दौरान डा हिमांशु मिश्रा, सचिंदर राय, बीपीएम प्रवीन कुमार राय, संजय द्विवेदी, बीसीपीएम वाहिद हुसैन, विजय चौहान, अटल बिहारी, रत्नेश त्रिपाठी, युनुस, सुरेंद्र राय, आशा संगिनी इंद्रावती सिंह, अमिता, बेबी, सरोज तिवारी, चानमती, बबिता, कविता, सुनीता आदि स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।