सफल समाचार
सुनीता राय
इंस्पेक्टर संजय सिंह को गुलरिहा से रामगढ़ताल का थाना प्रभारी, रामगढ़ताल के शशि भूषण राय को शाहपुर, इंस्पेक्टर अजय कुमार मौर्या को प्रभारी चुनाव सेल से थाना प्रभारी बेलघाट, बेलघाट से इंस्पेक्टर कमलेश कुमार को पुलिस लाइन, इंस्पेक्टर सुबोध कुमार को इंस्पेक्टर खजनी से प्रभारी एएचटी, इंस्पेक्टर शिवशंकर चौबे को प्रभारी एएचटी से अपराध शाखा बनाया गया है।
कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए बुधवार की देर रात एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने 12 थानेदारों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किए। कार्य में लापरवाही बरतने पर महिला थाना प्रभारी समेत पांच से थानों की कमान छीन ली गई। एसएसपी ने सात नए पर भरोसा जताते हुए उन्हें थानों की कमान सौंपी है। इसके अलावा पांच थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, इंस्पेक्टर संजय सिंह को गुलरिहा से रामगढ़ताल का थाना प्रभारी, रामगढ़ताल के शशि भूषण राय को शाहपुर, इंस्पेक्टर अजय कुमार मौर्या को प्रभारी चुनाव सेल से थाना प्रभारी बेलघाट, बेलघाट से इंस्पेक्टर कमलेश कुमार को पुलिस लाइन, इंस्पेक्टर सुबोध कुमार को इंस्पेक्टर खजनी से प्रभारी एएचटी, इंस्पेक्टर शिवशंकर चौबे को प्रभारी एएचटी से अपराध शाखा बनाया गया है।
इसके अलावा इंस्पेक्टर राजेश कुमार अतिरिक्त इंस्पेक्टर कैंट से थाना प्रभारी खजनी, इंस्पेक्टर मनोज कुमार पांडेय थाना प्रभारी शाहपुर से वाचक एसएसपी, इंस्पेक्टर प्रभा को महिला थाना प्रभारी से पुलिस लाइन, एसआई रतन कुमार पांडेय वाचक एसएसपी को थानाध्यक्ष गीडा, संजय मिश्रा पीआरओ एसएसपी को थानाध्यक्ष चिलुआताल, एसआई दीपक सिंह को बांसगांव से थानाध्यक्ष तिवारीपुर, चंद्रभान सिंह को तिवारीपुर से थानाध्यक्ष बांसगांव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
एसआई सूरज सिंह को थानाध्यक्ष गगहा से प्रभारी स्वॉट, एसआई अरविंद सिंह थानाध्यक्ष उरुवा से थानाध्यक्ष गगहा, एसआई जटाशंकर प्रभारी डीसीआरबी को थानाध्यक्ष उरुवा बाजार, एसआई धीरेंद्र कुमार राय चौकी प्रभारी जटेपुर को थानाध्यक्ष गोला और थाना प्रभारी जय नारायण शुक्ला को थाना प्रभारी गुलरिहा बनाया गया है।