सफल समाचार
विश्वजीत राय
इंस्पेक्टर अमित शर्मा ने बताया कि तहरीर मिली है। पति के मौसेरे भाई से अवैध संबंध होने के कारण इसकी पत्नी चली गई है। वापस बुलाने का प्रयास किया जा रहा है।
रोजी-रोटी की तलाश में नेपाल गए युवक की पत्नी पति के मौसेरे भाई के साथ तीन बच्चों को छोड़कर भाग गई। पत्नी को वापस लाने के लिए पति ने फोन किया तो मौसेरे भाई ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर पत्नी को दिलाने की मांग की है।
थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाले युवक की माली हालत ठीक नहीं है। वह घर पर तीन बच्चों और पत्नी को छोड़कर काम करने के लिए कुछ दिन पूर्व नेपाल गया था। इसकी पत्नी तीन बच्चों को छोड़कर अपने पति के मौसी के लड़के के साथ भाग गई।
इसकी जानकारी होने के बाद युवक घर आया और मौसेरे भाई को फोन कर पत्नी को घर पहुंचाने की बात कही। यह बात मौसेरे भाई को इतनी बुरी लगी कि उसने जान से मारने की धमकी दे डाली। दहशत के बीच युवक तीनों बच्चों को लेकर थाने पहुंचा। पुलिस को तहरीर देकर पत्नी को मौसेरे भाई से दिलवाने की गुहार लगवाई। तीनों बच्चे मां के लिए परेशान हैं और रो रहे हैं।
इस संबंध इंस्पेक्टर अमित शर्मा ने बताया कि तहरीर मिली है। पति के मौसेरे भाई से अवैध संबंध होने के कारण इसकी पत्नी चली गई है। वापस बुलाने का प्रयास किया जा रहा है।