सफल समाचार
शेर मोहम्मद
तरकुलवा थाना क्षेत्र के कनकपुरा गांव में हुई वारदात
देवरिया। तरकुलवा थाना क्षेत्र के कनकपुरा गांव में बृहस्पतिवार रात चोरों ने दो भाजपा नेताओं के घरों से 30 हज़ार नकदी समेत आठ लाख रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। सुबह घर का सामान बिखरा देखकर परिजनों के होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थलों का मुआयना किया। पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर दी है।
तरकुलवा नगर पंचायत के कनकपुरा गांव में वार्ड नंबर 3 शास्त्रीनगर निवासी भाजपा के शक्ति केंद्र संयोजक सोनू राव के परिजन भोजन के बाद घर के निचली मंजिल पर सो गए। इस बीच मध्यरात्रि के बाद चोर घर के पीछे से दीवार के सहारे छत पर चढ़ गए और ऊपरी मंजिल के कमरों के फाटक का ताला तोड़कर भीतर रखे आलमारी का लॉक फैलाकर उसमें रखे 30 हज़ार रुपये नकद एवं चार बक्सों का ताला तोड़कर उसमें रखे चार अदद सोने के कंगन, कान का एक झाला, एक झुमका, एक अंगूठी उड़ा लिया। जिसकी कीमत तीन लाख रुपये बताई जा रही है। इसी गांव के भाजपा बूथ प्रमुख राम नाथ कुशवाहा के परिजन भोजन के बाद छत पर सोने चले गए। देर रात चोर घर के पीछे खिड़की का फाटक खोलकर घर में दाखिल हो गए और आलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखे उनकी बहू के कीमती सोने-चांदी के जेवर उठा ले गए। जिसकी कीमत पांच लाख रुपये बताई जा रही है।
दो दिन में हुई पांच चोरियों से लोग दहशत में
तरकुलवा थाना क्षेत्र में दो दिनों में ताबड़तोड़ चार गांवों में हुई पांच चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि पुलिस दिन में तो दिखाई देती है, लेकिन रात के समय गश्त नहीं करती है। पहले पुलिस की गाड़ी का हूटर जब रात्रि के वक्त बजता था तो गांवों में लोग जग जाते थे और चोरों में भी पुलिस का भय बना रहता था। अब रात के समय पुलिस की निष्क्रियता से चोरों के हौसले बुलंद हैं, जिससे चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। इसके पूर्व में में भी दर्जनों चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस एक भी घटना का खुलासा नहीं कर पाई है। लोगों का कहना है कि यदि एक सप्ताह के भीतर चोरियों का पर्दाफाश नहीं हुआ तो प्रदर्शन किया जाएगा। इस संबंध में थानाध्यक्ष दिलीप सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गई थी। घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है। बहुत जल्द पर्दाफाश कर दिया जाएगा।