टीटीई का इंजेक्शन नहीं लगाने पर डॉक्टर को युवक ने धक्का दे दिया। इसे लेेकर इमरजेंसी में हंगामा हो गया

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 
विश्वजीत राय 

कुछ देर तक इमरजेंसी में प्रभावित रहा इलाज, परेशान हुए मरीज

पडरौना। टीटीई का इंजेक्शन नहीं लगाने पर डॉक्टर को युवक ने धक्का दे दिया। इसे लेेकर इमरजेंसी में हंगामा हो गया और कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मामला शांत कराकर युवक को हिरासत में ले लिया।
शनिवार को ओपीडी में रमेश अपने पिता का इलाज कराने आया था। मरीज को देखने के बाद हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. एमएच खान ने दवा लिखी और टीटीई का इंजेक्शन लगवाने के लिए कहा। इसके बाद डॉक्टर इमरजेंसी में कोई मरीज देखने चले गए। युवक ने दवा वितरण काउंटर से दवा ले ली। उसे बताया गया कि अस्पताल में टीटीई का इंजेक्शन नहीं मिलता है।

इसके बाद युवक अपने पिता को लेेकर इमरजेंसी में डॉक्टर को ढूंढते हुए पहुंचा और टीटीई इंजेक्शन लगवाने की मांग करने लगा। डॉक्टर ने सीएमएस के पास जाने की बात कही। इस पर वह धक्का दे दिया। इमरजेंसी में हंगामा खड़ा हो गया। स्वास्थ्यकर्मियों ने भी युवक को भला बुरा कहा। इसके चलते करीब 25 मिनट पर इलाज प्रभावित रहा।
सूचना पर पहुंची रवींद्रनगर धूस पुलिस युवक को हिरासत में लेकर चली गई। इसके बाद मरीजों का इलाज सुचारु रूप से हुआ। रवींद्रनगर धूस इंस्पेक्टर राजेश मिश्रा ने बताया कि युवक को कुछ देर तक हिरासत में रखा गया था। उसके बाद समझाकर छोड़ दिया गया।

कोट
इमरजेंसी या ओपीडी में टीटीई का इंजेक्शन नहीं लगता है। सिर्फ कुत्ता काटने वाले मरीजों को लगाया जाता है। इसके लिए कोई डॉक्टर से उलझा था। पुलिस ने शांत कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *