यूपी में सरकार की तरफ से कई ऐसी योजनाएं चल रही हैं जिससे हर किसी को इलाज की सुविधा मिल सकेगी। जानें, वो योजनाएं जिसके तहत इलाज किया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश लखनऊ

सफल समाचार 
मनमोहन राय

एसजीपीजीआई के अस्पताल प्रशासन विभाग के प्रमुख प्रो. आर हर्षवर्धन के अनुसार सरकारी कर्मचारी हों या फिर गैर सरकारी कर्मी, धन की कमी किसी के इलाज में बाधा नहीं बनेगी। वे संस्थान में आर्थिक सहायता विषय पर आयोजित सेमिनार को संबोधित कर रहे थे।

संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय धिराज ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस योजना, आयुष्मान भारत, राष्ट्रीय आरोग्य निधि, असाध्य रोग निधि, पीए और सीएम केयर फंड जैसी सरकारी योजना के अलावा संस्थान स्तर पर कामधेनु अति निर्धन चिकित्सा सहायता योजनाएं चल रही हैं।

मरीजों के साथ ही संस्थान के डॉक्टर, रेजिडेंट, स्टाफ नर्स, मेडिकल सोशल वर्कर, जन संपर्क अधिकारी को इन योजनाओं के साथ ही इनमें आवेदन की जानकारी भी दी गई है। संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक वीके पालीवाल ने कहा कि हर व्यक्ति के लिए स्वास्थ्य सहायता योजना समय की मांग है। इन योजनाओं का लक्ष्य विभिन्न सामाजिक-आर्थिक चुनौतियों का समाधान करना और समृद्ध समाज बनाना है।

निदेशक प्रो. आरके धीमान ने सेमिनार का शुभारंभ किया। इस मौके पर नोडल अधिकारी प्रो. मनोज जैन, नोडल अधिकारी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना से डॉक्टर इंदुश्री, लेखा अधिकारी संजय दुआ, जीएम नीति आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *