सफल समाचार
शेर मोहम्मद
विकास भवन में कार्यरत होने की बाद कहा-अदब में लिया था, पूछताछ के लिए थाने लाई पुलिस
सलेमपुर। विकास भवन में कार्यरत होने की बात कह जालसाज ने आवास दिलाने के नाम पर तेरह लोगों से 2 लाख 80 हजार रूपये ठग लिए। इधर, आवास नहीं मिला तो टाल मटोल करने पर शक हुआ। रविवार को आरोपी के गांव लोग पहुंच गए। डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंंची पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए थाने लेकर पहुंची।
भटनी थाना क्षेत्र के नोनापार गांव निवासी रामसूरत प्रसाद गोंड ने लार पुलिस से की शिकायत में बताया है कि लगभग आठ माह पहले लार थाना क्षेत्र के खरदहा गांव निवासी एक सख्श हमसे किसी के माध्यम से मिला। उसने अपने को देवरिया विकास भवन में कार्यरत होने की बात कह कहा कि गोंड जाति का आवास आया है। मैं आप लोगों को चार चार लाख रुपया दिला सकता हूं। आप सभी लोग हमको कुछ पैसे बताकर दिला दीजिए। इस पर हमने 13 लोगों से कुल मिलाकर 2 लाख 80 हजार रुपये दिला दिया। जब मुझे लगा की मेरे साथ जालसाजी हुई है तो मैंने सभी का पैसा मांगने लगा। इस पर वह टाल मटोल करने लगा। बुलाने पर नहीं आता था। रविवार सुबह उसके घर पहुंचा और पैसे की मांग की तो उलझ गया। सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए थाने लेकर पहुंची। वहीं पीड़ित के साथ पहुंची एक महिला जालसाज को देखते ही भड़क गई। वह थाने में ही आरोपी को खरीखोटी सुनाने लगी। महिला का तेवर देख आरोपी गोलंबर में बैठ गया। प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि मामले की जांचकर कार्रवाई की जाएगी।