दिवाली दूर है, लेकिन पर्व के पूर्व दिल्ली व मुंबई रूट से आने वाली अधिकांश ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची हो जाने की वजह से प्रत्यूष और प्रवीण की तरह सैकड़ों लोग परेशान हैं

उत्तर प्रदेश प्रयागराज

सफल समाचार 
आकाश राय 

लोकनाथ के प्रत्यूष मालवीय हरियाणा के कुरुक्षेत्र स्थित एक मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत हैं। दिवाली के मौके पर उन्हें प्रयागराज आना है। प्रत्यूष ने जब दिल्ली से प्रयागराज के लिए पर्व के पूर्व 10 व 11 नवंबर को ट्रेनें सर्च की तो अधिकांश में उन्हें प्रतीक्षा सूची ही दिखी। इसी तरह नवी मुंबई में कार्यरत अल्लापुर के प्रवीण कुशवाहा भी परिजनों संग दिवाली मनाने के लिए आना चाह रहे हैं, लेकिन मुंबई से प्रयागराज आने वाली किसी भी ट्रेन में नौ से 11 नवंबर की अवधि में कंफर्म बर्थ उपलब्ध नहीं है।

दिवाली दूर है, लेकिन पर्व के पूर्व दिल्ली व मुंबई रूट से आने वाली अधिकांश ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची हो जाने की वजह से प्रत्यूष और प्रवीण की तरह सैकड़ों लोग परेशान हैं। इस बार दिवाली रविवार 12 नवंबर को है। मुंबई रूट की बात करें, तो वहां से आने वाली सभी प्रमुख ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची के बाद अब नो रूम हो गया है।

मुंबई, पुणे से आने वाली ट्रेनों में ज्यादा मारामारी
पर्व के पूर्व मुंबई और पुणे से आने वाली ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची है। सप्ताह में दो दिन चलने वाली मुंबई-प्रयागराज दुरंतो की बात करें, तो इसके थर्ड एसी में दस नवंबर को प्रतीक्षा सूची 157 पर पहुंच गई है। एसी टू में 70 और एसी फर्स्ट में प्रतीक्षा सूची 15 तक पहुंच गई है। यह हाल तब है जब दुरंतो के फर्स्ट एसी का किराया 4940 रुपये है। नौ से 11 नवंबर की अवधि में चलने वाली कोलकाता-मुंबई मेल, काशी एक्सप्रेस, महानगरी एक्सप्रेस, कामायनी एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची के साथ रिग्रेट (नो रूम) हो गया है। पुणे से आने वाली पाटलिपुत्र के स्लीपर और थर्ड एसी श्रेणी में भी नौ से 11 नवंबर तक नो रूम ही है।

दिल्ली से आने वाली राजधानी, प्रयागराज एक्सप्रेस भी फुल
दिवाली के अवसर पर देश की राजधानी दिल्ली से आने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस, रीवा, शिवगंगा के साथ राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों में भी अभी से ही प्रतीक्षा सूची हो गई है। प्रयागराज एक्सप्रेस में सर्वाधिक भीड़ दस और 11 नवंबर को है। दस नवंबर को स्लीपर में 71 तो 11 नवंबर को प्रतीक्षा सूची 55 पर पहुंच गई है। नई दिल्ली से आने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में प्रयागराज जंक्शन के लिए नौ से 11 नवंबर तक स्लीपर और थर्ड एसी में नो रूम है। इसी तरह पटना राजधानी, हावड़ा राजधानी, रांची गरीब रथ आदि ट्रेनें भी फुल हो गई हैं।


संघमित्रा में प्रतीक्षा सूची 245 पहुंची

मुंबई की तरह दक्षिण भारत के बंगलूरू से आने वाली संघमित्रा एक्सप्रेस के स्लीपर में नौ से 11 नवंबर को क्रमश: 229, 245 और 159 पर प्रतीक्षा सूची पहुंच गई है। इसके थर्ड एसी में भी उक्त तिथि में 196, 197 व 106 तक प्रतीक्षा सूची हो गई है। चेन्नई से आने वाली रामेश्वरम एक्सप्रेस में नौ नवंबर को स्लीपर में 55, एसी थ्री में 30, बागमती एक्सप्रेस में दस को स्लीपर में 137 और थर्ड एसी में नो रूम हो गया है।

पर्व के पूर्व प्रयागराज आने वाली प्रमुख ट्रेनों की प्रतीक्षा सूची

ट्रेन नंबर व नाम – 09 नवंबर – 10 नवंबर – 11 नवंबर
15017 काशी एक्सप्रेस- 97 – नो रूम – नो रूम

22177 महानगरी एक्सप्रेस – 201 – 257 – 338
11059 पवन एक्सप्रेस – नो रूम – नो रूम – नो रूम

12149 पुणे-पाटलिपुत्र – नो रूम – नो रूम – 70
11071 कामायनी एक्सप्रेस – 92 – 127 – 103

12418 प्रयागराज एक्सप्रेस – आरएसी – 71 – 55
12560 शिवगंगा एक्सप्रेस – 13 – 50 – 46

12398 महाबोधि एक्सप्रेस – 32- 57 – 70
12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस – नो रूम – नो रूम – नो रूम

12295 संघमित्रा एक्सप्रेस – 229 – 245 – 159

दिवाली के अवसर पर भीड़ के मुताबिक रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। एनसीआर समेत तमाम जोनल रेलवे की ओर से इस बार भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *