आई0जी0आर0एस0, तहसील दिवस, थाना दिवस में प्राप्त लंबित प्रकरणों के निस्तारण हेतु अधिकारी हुए नामित

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 
विश्वजीत राय 

कुशीनगर केजिलाधिकारी रमेश रंजन ने जनपद में आये दिन आई०जी०आर०एस०, थाना दिवस, तहसील दिवस, जिलाधिकारी एवं उच्च स्तर पर लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों,तथा विभिन्न न्यायालयों द्वारा पारित आदेशों का अनुपालन स्थल पर किये जाने तथा आई०जी०आर०एस० के माध्यम से प्राप्त असंतुष्ट फिड बैक पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संदर्भों का निस्तारण हेतु टीम गठित की है।
जिलाधिकारी ने बताया कि गठित टीम द्वारा रोस्टर के अनुसार सम्बंधित थानों में समय 12:00 बजे से सायं 03:00 बजे तक सम्बन्धित तहसील के उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी तथा तहसीलदार एवं थाना प्रभारी निरीक्षक, द्वारा उपस्थित रहकर शिकायतों का निस्तारण किया जायेगा, जिसका तहसीलवार नामित नोडल अधिकारी द्वारा उपस्थित होकर कार्यों का पर्यवेक्षण किया जायेगा, ताकि लम्बित शिकायतों का निस्तारण हो सके।

उन्होंने बताया कि दिनांक 25 जुलाई 2023 को कोतवाली पडरौना,कसया, कोतवाली हाटा, व दिनांक 26 जुलाई 2023 को थाना कुबेरस्थान, चौरा खास, अहिरौली बाजार, तथा दिनांक 27 जुलाई 2023 को थाना जटहा बाजार, थाना पटहेरवा, कोतवाली हाटा। व दिनांक 28 जुलाई 2023 को थाना रविंद्र नगर, तुर्कपट्टी एवं अहिरौली बाजार में लंबित आवेदन पत्रों का निस्तारण सम्बन्धित उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थानाध्यक्ष, ब लेखपाल की उपस्थिति में संपन्न किया जाएगा जिसके लिए मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

इसी प्रकार दिनांक 25 जुलाई 2023 को थाना कप्तानगंज, तमकुही राज, खड्डा, दिनांक 26 जुलाई 2023 को थाना रामकोला, विशुनपुरा, हनुमानगंज में, दिनांक 27 जुलाई 2023 को थाना कप्तानगंज, तमकुही राज, नेबुआ नौरंगिया में, तथा दिनांक 28 जुलाई 2023 को थाना रामकोला, बिशनपुरा, एवं खड्डा में लंबित आवेदन पत्रों का निस्तारण संबंधित उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार, ना0 तहसीलदार, थानाध्यक्ष, व लेखपाल की उपस्थिति में निस्तारण किया जाएगा जिसके लिए अपर जिलाधिकारी वि0/ रा0 को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि उपरोक्त तहसील क्षेत्र में आंशिक क्षेत्र वाले थाने पर संबंधित ना0 तहसीलदार उपस्थित होकर समस्या का समाधान कराएंगे तथा जिन तहसीलों के अंतर्गत शिकायतों की संख्या अधिक है वहां दोनों पक्षों को बुलाकर थाना दिवस पर समस्या का समाधान कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारी थानाध्यक्ष से अपेक्षा की है कि भूमि विवाद प्रकरणों में दोनों पक्षों को बुलाकर प्रकरण का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *