सफल समाचार
शेर मोहम्मद
एसओ नरेंद्र प्रताप राय ने बताया कि भाई की पिटाई से अमेरिका की देर रात मौत हो गई। भाई सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। घटना से परिवार शोक में है।
देवरिया जिले में मामूली बात पर नौतन हथियागढ़ गांव में छोटे भाई ने बड़े भाई की पीटकर हत्या कर दी। इस बात की जानकारी होते ही गांव में हड़कंप मच गया। मृतक के बेटे ने पुलिस को तहरीर देकर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में भाई सहित तीन को हिरासत में ले लिया है। मौके पर पहुंचे सीओ सिटी ने घटना की जांच-पड़ताल की।
रामपुर कारखाना थानाक्षेत्र के नौतन हथियागढ़ गांव में अमेरिका उर्फ अंबिका प्रसाद (61) रविवार की देर शाम किसी बात को लेकर अपनी बहू को डांट रहे थे। ससुर-बहू के बीच हो रहे बहस में अमेरिका से अलग रह रहा छोटा भाई महंत आ धमका। उसके बाद दोनों भाइयों में विवाद इस कदर बढ़ गया कि उनके बीच लाठियां चलने लगीं।
इसमें अमेरिका गंभीर रूप से घायल हो गए। बहू के अलावा घर पर और कोई नहीं था कि अस्पताल ले जाया जाए। रात 11 बजे के करीब अमेरिका की घर पर ही मौत हो गई। उनके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा रणजीत बाहर है। जबकि छोटे बेटा बलवीर घटना के समय ससुराल था। सूचना पाकर वह घर पहुंचा। उसने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके चाचा, चचेरे भाई और एक चचेरी भाभी ने मिलकर उसके पिता की पीट कर हत्या कर दी।
सीओ सदर श्रीयश त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की। एसओ नरेंद्र प्रताप राय ने बताया कि भाई की पिटाई से अमेरिका की देर रात मौत हो गई। भाई सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। घटना से परिवार शोक में है।