सफल समाचार
शेर मोहम्मद
देवरिया, (सू0वि0), 24 जुलाई।। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा मा० न्यायालय में लम्बित रिट याचिकाओं की समीक्षा की गयी। इस बैठक में जिला विकास अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अनुपस्थित थे, जबकि इन्हें पूर्व में नही बैठक में प्रतिभाग करने हेतु पत्र एवं दूरभाष के माध्यम से कराया गया था, परन्तु इनके द्वारा बैठक में प्रतिभाग नहीं किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इनकी लापरवाही एवं उदासीनता का द्योतक है, जिसके कारण इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
विभागवार लम्बित प्रकरण में पाया गया कि मुख्य चिकित्साधिकारी देवरिया के कार्यालय में 03 प्रकरण लम्बित हैं, बताया गया कि 02 प्रकरण में प्रतिशपथ पत्र दाखिल किया जा चुका है, एक प्रकरण शीघ्र निस्तारित कर दिया जायेगा, निर्देशित किया गया कि 01 सप्ताह के अन्दर लम्बित प्रकरण का निस्तारण करायें। जिला विकास अधिकारी के कार्यालय में 01 प्रकरण लम्बित हैं. बताया गया कि 25 जुलाई को खण्ड विकास अधिकारी, रूद्रपुर प्रतिशपथ पत्र दायर करने हेतु मा० न्यायालय में उपस्थित होंगे।
उपायुक्त, श्रम रोजगार के कार्यालय में रिट सं0 31194 / 23 विधि टेडर्स बनाम उ०प्र० सरकार व अन्य लम्बित है, बताया गया कि खण्ड विकास अधिकारी, बनकटा इसमें प्रतिशतप दाखिल करने मा० उच्च न्यायालय, इलाहाबाद गये हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी, देवरिया के कार्यालय में नोटिस संख्या-36181 / 2023 प्रियंका खरवार बनाम उ०प्र० सरकार व अन्य अन्य लम्बित है। जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि यह मण्डल स्तर पर है, निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह के अन्दर इसका निस्तारण करायें।
जिला कृषि अधिकारी के रि०सं०-16747 / 2022 रामप्रवेश गोड बनाम उ0प्र0 सरकार में प्रस्तरवार आख्या एवं सक्षिप्त इतिहास स्वीकृति हेतु निदेशालय को स्वीकृति हेतु प्रेषित है, निदेशालय से स्वीकृति प्राप्त नहीं है। निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह के अन्दर प्रकरण का निस्तारण करायें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, देवरिया के कार्यालय में 14 प्रकरण में प्रतिशपथ पत्र दाखिल करने थे जिसमें से 11 में प्रतिशपथ पत्र दाखिल होना बताया गया एवं 03 में प्रतिशपथ पत्र एक सप्ताह के अन्दर दाखिल कराने हेतु निर्देशित किया गया। एक प्रकरण में इन्ट्रक्शन दाखिल करने हेतु अवशेष है जिसका शीघ्र निस्तारण कर दिया जायेगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय में 13 प्रकरण लम्बित हैं जिसमें 05 प्रकरण में प्रतिशपथ पत्र दाखिल किया जाना बताया गया एवं एक प्रकरण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, देवरिया से संबंधित होना बताया गया। शेष 07 प्रकरण में कार्यवाही गतिमान होना बताया गया। निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह के अन्दर सभी लम्बित प्रकरण में प्रतिशपथ पत्र दाखिल कराकर निराकरण करायें।
जिला उद्यान अधिकारी के कार्यालय में 03 प्रकरण लम्बित हैं जिसमें इन्ट्रक्शन दाखिल किया जाना है, बताया गया कि 03 महीने के अन्दर प्रकरण का निस्तारण करना किया जाना है। निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह के तीनों प्रकरणों में इन्ट्रक्शन दाखिल कर निस्तारण करायें।
उपरोक्त सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जो रिट याचिकाएँ आपके कार्यालय स्तर पर लम्बित है उसका एक सप्ताह के अन्दर मा० न्यायालय में इन्स्ट्रशन/प्रतिशपथ पत्र / प्रत्यावेदन निस्तारण आदि जो भी कार्यवाही किया जाना है, करते हुए प्रकरण का निस्तारण करायें अन्यथा संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।