जनपद कुशीनगर के सीओ सर्किल तमकुहीराज में घटनाओं से डैमेज हुई परिस्थितियां तो, सीमावर्ती पुलिस ने कंट्रोल के भरोसे पर जीता । 72 घंटे के अंदर दुष्कर्म आरोपियों कि गिरफ्तारी क्षेत्र में चर्चा का विषय।

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 
प्रवीण शाही 

सीओ सर्किल तमकुहीराज के सीमावर्ती तीन थानों क्रमशः तरयासुजान, सेवरही और तमकुहीराज के लिए पिछला पखवाड़ा क्षेत्र में घटनाओं को लेकर बेहद तनाव में रहा। वजह रही घटना दर घटना कि बढ़ोत्तरी पर जिस तरह से पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के भरोसे पर थाने कि पुलिस ने एक के बाद एक परत दर परत घटनाओं से जुड़े आरोपियों को सलाखों तक पहुंचाया है। जनता सहमत दिख रही है। पर जिस तरह से पुलिस ने घटना से टूटे विश्व को कंट्रोल के भरोसे जीता है। ऐसे कार्यवाही के बदौलत अपराधी घटना को अंजाम देने से पहले हजार बार जरूर सोचने को मजबूर होते है। कुल मिलाकर सराहनीय कार्य के बदौलत पुलिस ने अपने साख को मटिया मेट होने से पहले नजीर पेस कर अपराधियों के लिए खुली चुनौती पेस कि है। घटनाओं कि जिक्र करे तो सेवरही थाना अंतर्गत रात्रि में दावत के बाद वापस लौट रहे दंपती को पिकप सवार बदमाशों ने ठोकर मार महिला का अपहरण कर लिया था जबकि महिला ने पुलिस को दिये बयान मे दुष्कर्म कि बात कही थी पर वही सेवरही पुलिस ने धाराओं कि परवाह किये वगैर घटना को सिर्फ घटना मान दो आरोपियों के पैर में गोली मार चार को हिरासत मे ले लिया। पुलिस हिरासत में आने के बाद पुलिस ने उनका डायरी खंगाली तो आरोपी 25-25 हजार के इनामी पाये गये। जिन्हे जेल के सलाखों के पीछे भेज दिया गया। अभी पुलिस एक दूसरे के कंधों पर हाथ रख सहला पाती इससे पहले कुछ गोलबंद युवकों ने एक युवक के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म के बाद वीडियो वायरल कर माहौल को एक बार फिर से गर्म कर दिया। लोगों के बीच व्यंगात्मक चर्चा आम हो चली पर वगैर परवाह पुलिस ने घटना के समय से बेहद कम अंतराल में उन आरोपियों को भी सही जगह तक पहुंचाने का काम किया। जबकि रविवार को मु अ सं 162/2023 पास्को एक्ट के मामले मे बलात्कारी आरोपी को तरयासुजान थाना क्षेत्र के एक गाँव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। तो वही सीमा क्षेत्र से जुड़े तरयासुजान थाने कि पुलिस व तमकुहीराज पुलिस ने अपने आला कमान पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जयसवाल के निर्देशन में नेशनल हाईवे 28 टोल टैक्स के पूर्व टडवा मोड के समीप बस सवार बम यात्रीयों से मार पीट के मामले में एक एक को चुन हिरासत मे लिया तो क्षेत्र मे एक तरह से खलबली का माहौल दर्ज किया गया। सूत्रों यह बताते हैं कि कुछ ने जिनके विरूद्ध अपराधिक मामले दर्ज है ने बोरिया विस्तर समेट दूसरे प्रान्तों में परिजनों के कहने पर देहाडी मजदूरी के लिए कूच कर गये। तो मामले मे पैरवीकारों की लंबी फेहरिस्त सडक पर मार्च करते भी खूब देखे गये। फिलहाल इन गतिविधियों के वावत जनता के बीच से फिलहाल सुशासन कि चर्चा आम है। तो सीमावर्ती पुलिस ने भी न रुकेगें न झुकेंगे के तर्ज पर आगामी मुहर्रम आदि त्योहारों के दृष्टिगत थानों पर पीस कमेटी की बैठक कर स्थिति और परिस्थिति साफ कर दी है। रोड मैप तैयार कर उपद्रवियों के विरुद्ध खुली चुनौती दी है। शनिवार को आयोजित पीस कमेटी में ग्रामीण क्षेत्रों से व कस्बा सेवरही से पहुंचे संभ्रांत लोगों द्वारा क्षेत्र की जानकारी प्राप्त किया गया। जिसमें सेवरही थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि मोहर्रम का पर्व आपसी भाईचारा से मनाने की जरूरत है थाना क्षेत्र में कहीं भी किसी अराजक तत्वों के द्वारा मोहर्रम के जुलूस में खलन डालने वाले बख्शा नहीं जाएंगा। जुलूस में किसी भी तरह की शस्त्र का प्रर्दशन वर्जित है। तो वही रविवार को प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान आर के सिंह ने भी बैठक आयोजित कर कहा कि मुहर्रम त्यौहार पर हर जगह पुलिस की नजर रहेगी। वहीं प्रभारी निरीक्षक तमकुहीराज नीरज राय ने कहा है कि इस त्यौहार पर खलल डालने वालों किसी भी व्यक्ति से सख्ती निपटने को पुलिस तैयार है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र में अमन चैन कायम रखना हम सभी जागरूक नागरिक कि नैतिक ज़िम्मेदारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *