निर्धारित तिथियों तक जमा नही करने वाले बकायादारों के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई- मांधाता प्रताप सिंह

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 
प्रवीण शाही 

हसील क्षेत्र के बड़े बकायादारों के खिलाफ तहसीलदार हुए सख्त,मचा हड़कंप

तहसीलदार ने 10 बड़े बकायादारों के खिलाफ दिया कुर्की, गिरफ्तारी का आदेश

तहसीलदार तमकुहीराज के कड़े तेवर देख बकायादारों में हड़कंप

एक तरफ जहां तहसीलदार तमकुहीराज ने भूमाफियाओं, अवैध अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध अभियान चलाया हैं और सख्त तेवर अपनाते हुए मातहतों के सहयोग से अवैध अतिक्रमण, कब्जा को खाली कराने के साथ पट्टेधारकों को कब्जा दिलाने का सराहनीय कार्य तेज कर दी है तो दूसरी तरफ बड़े बकायादारों के खिलाफ मुहिम की शुरूआत कर दी है। तहसीलदार के कड़े तेवरो को देख जहां भूमाफियाओं, अवैध अतिक्रमणकारियो के हौसले शिथिल पड़ते नजर आ रहे हैं तो वही बकायादारों में हड़कम्प मचा हुआ है तो वही त्वरित कार्रवाई व आमजन की समस्याओं के समाधान होंने से लोगो को न्याय मिलने की उम्मीदें बढ़ गयी हैं। वही तहसीलदार मान्धाता सिंह ने कहा कि बकायादारों को नोटिस दी गयी हैं कि निर्धारित तिथि के अंदर स्वतः बकाया राशि का भुगतान कर दे, अन्यथा विधिक प्रक्रिया के तहत संपत्ति की कुर्की व गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।

ये है 10 बड़े बकायादारों की सूची

1.हीरालाल यादव पुत्र कोमल यादव ग्राम भरपटिया हैं, जिन्हें एचडीएफसी बैंक सेवरही को 1643017 देय है, जिनको 12 अगस्त 2023 तक अवशेष राशि जमा न करने की स्थिति में कुर्की की कार्रवाई निर्धारित की गई है।

2. अफरोज पुत्र अनवर निवासी सेवरही है, जिन्हें एचडीएफसी बैंक सेवरही को 1334853 देय है, जिनको 12 अगस्त 2023 तक अवशेष राशि जमा न करने की स्थिति में कुर्की की कार्रवाई निर्धारित की गई है।

3.रामअधार पुत्र नगीना , निवासी गाजीपुर जिन्हें यूपी बडौदा बैंक तमकुही को 855146 देय है, जिनको 27 अगस्त 2023 तक अवशेष राशि जमा न करने की स्थिति में गिरफ्तारी की कार्रवाई निर्धारित की गई है।

4.श्रीमती विमला देवी पत्नी दिनेश निवासी सिसवां अव्वल जिन्हें एचडीएफसी बैंक सेवरही को 820071 देय है, जिनको 12 अगस्त 2023 तक अवशेष राशि जमा न करने की स्थिति में गिरफ्तारी की कार्रवाई निर्धारित की गई है।

5. परमेश्वर कुमार राय पुत्र प्रेमचन्द्र राय, निवासी लतवा मुरलीधर जिन्हें एचडीएफसी बैंक सेवरही को 806910 देय है, जिनको 14 अगस्त 2023 तक अवशेष राशि जमा न करने की स्थिति में गिरफ्तारी की कार्रवाई निर्धारित की गई है।

6. हीरा पुत्र गांधी निवासी बांक खास जिनको एचडीएफसी बैंक सेवरही को 749838 देय है, जिनको 24 अगस्त 2023 तक अवशेष राशि जमा न करने की स्थिति में सम्पत्ति की कुर्की की कार्रवाई निर्धारित की गई है।

7. रिंकी कुशवाहा पुत्र राजेंद्र कुशवाहा निवासी सेवरही जिनको पीएनबी बैंक सेवरही को 713257 देय है, जिनको 26 अगस्त 2023 तक अवशेष राशि जमा न करने की स्थिति में संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई निर्धारित की गई है।

8. उमेश पुत्र रमाकांत निवासी गणेशापट्टी एचडीएफसी बैंक सेवरही को 494501 देय है, जिनको 16 अगस्त 2023 तक अवशेष राशि जमा न करने की स्थिति में गिरफ्तारी की कार्रवाई निर्धारित की गई है।

9. संतोष जायसवाल पुत्र नन्दलाल निवासी सेवरही जिनको माननीय न्यायालय को 127000 देय है, जिनको 25 अगस्त 2023 तक अवशेष राशि जमा न करने की स्थिति में गिरफ्तारी की कार्रवाई निर्धारित की गई है।

10. बासदेव पुत्र बालेश्वर निवासी सेवरही जिनको माननीय न्यायालय को 162000 देय है, जिनको 28 अगस्त 2023 तक अवशेष राशि जमा न करने की स्थिति में संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई निर्धारित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *