सफल समाचार
शेर मोहम्मद
देवरिया। मिशन इंद्रधनुष नियमित टीकाकरण, संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान के सफल संचालन के लिए जनपद स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक बृहस्पतिवार को सीएमओ कार्यालय के धन्वंतरि सभागार हुई। इसमें कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के बारे में निर्देश दिए। बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने और अपने दायित्वों में लापरवाही बरतने पर भलुअनी, मझगवां, सलेमपुर एवं भटनी के एमओआईसी का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया गया।
सीडीओ रवींद्र कुमार ने कहा कि मिशन इंद्रधनुष के तहत 12 तरह की बीमारियों से सुरक्षा के लिए 11 तरह के टीके लगाए जाएंगे, जिनमें बीसीजी, ओपीबी, पेंटावेलेंट, मिजिल्स, रूबेला, विटामिन-ए, पीसीबी के टीके भी शामिल हैं। सात से 12 अगस्त तक सघन इंद्रधनुष मिशन 5.0 अभियान का प्रथम चरण प्रारंभ होगा। इसके लिए जनपद स्तरीय संवेदीकरण एवं ब्लॉक स्तरीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम संचालित होंगे। न्होंने एमओआईसी को 31 जुलाई तक माइक्रो प्लान तैयार करके ई-कवच पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया। दो अगस्त तक जनपद स्तरीय माइक्रोप्लान तैयार करके समीक्षा की जाएगी। इस दौरान सीएमओ डॉ. राजेश झा, एसीएमओ डॉ. संजय कुमार, डीपीआरओ सर्वेश पांडेय, डीपीओ कृष्णकांत राय, सीवीओ अरविंद कुमार वैश्य आदि मौजूद रहे। संवाद