सफल समाचार
शेर मोहम्मद
भाटपाररानी। तहसील के अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष व उनके परिवार पर केस दर्ज करने के मामले में थानाध्यक्ष भटनी के खिलाफ अधिवक्ताओं का धरना चौथे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। उन्होंने न्यायिक कार्य का बहिष्कार भी किया। अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता के बैनामे की भूमि को उनके पट्टीदारों द्वारा थानाध्यक्ष से मिलकर हड़पने का आरोप लगाया है। आरोप है कि मामले में थानाध्यक्ष ने एकतरफ कार्रवाई की है। अध्यक्ष और उनके परिवार पर मारपीट व बलवा का फर्जी केस दर्ज करने का आरोप लगाते हुए इसे वापस लेने तथा सक्षम न्यायालय में चल रहे इस वाद के निपटारे तक कोई अवैधानिक कार्रवाई नहीं करने की मांग की है। इस दौरान धनंजय प्रताप मौर्य, चंद्रशेखर सिंह, राजू सिंह, प्रदीप कुमार, रामप्रवेश उपाध्याय, लाल साहब यादव, विजय मौर्य, सुशील ओझा, नागेश दुबे,महेश श्रीवास्तव, रामाधार यादव आदि अधिवक्ता मौजूद रहे। संवाद