अब बच्चे हिंदी भाषा से भी इंजीनियरिंग व मेडिकल की पढ़ाई कर सकेंगे

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार 
शेर मोहम्मद 

देवरिया, सलेमपुर। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की तीसरी वर्षगांठ पर शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी के अखिल भारतीय शिक्षा समागम का लाइव प्रसारण हुआ। इसे शहर के जीआईसी, अशोक इंटर कॉलेज डुमरी, केंद्रीय विद्यालय चेरो सलेमपुर में शिक्षकों, विद्यार्थियों व अभिभावकों ने सुना। इसमें पीएम ने संबोधन कहा कि जब शिक्षा न केवल अंग्रेजी बल्कि संविधान के सभी भाषाओं में उपलब्ध होगी। अब बच्चे हिंदी भाषा से भी इंजीनियरिंग व मेडिकल की पढ़ाई कर सकेंगे।

अशोक इंटर कालेज डुमरी में प्रधानाचार्य डीएन तिवारी की देखरेख में शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने प्रधानमंत्री का संबोधन सुना। इस दौरान प्रवक्ता महेंद्र प्रसाद, राजेश कुमार, शिवप्रताप सिंह, सीमा पाठक, स्मिता गुप्ता, अंकुर त्रिपाठी, दिलीप कुमार यादव, गौरव जायसवाल, सिद्धार्थ प्रताप सिंह, राजेश यादव, राजेश सिंह, रामप्रवेश, अंजना मिश्रा, अवधेश कुमार सिंह, मीना सिंह, सुमन सिंह, संजीव सिंह, उदयभान सिंह, अमित कुमार सिंह, पवन कुमार जायसवाल, अरविन्द सिंह सहित छात्र, छात्राओं ने भाग लिया। सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रधानाचार्य वीके शुक्ल, विशिष्ट अतिथि आशुतोष मिश्रा सदस्य बीआरसी व केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य रजनीश त्रिपाठी अभिभावकों को पीएमश्री स्कूल के बारे में विस्तार से बताया। वहीं इस पर चर्चा परिचर्चा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने पौधरोपण करके हरित विद्यालय कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद विद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने पौधरोपण किया।

प्राथमिक विद्यालय चकरवा बहोरदास सलेमपुर में अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम को लेकर बच्चे काफी उत्साहित दिखे और ध्यानपूर्वक से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुना। अंत में कला प्रतियोगिता का आयोजन प्रधानाध्यापक श्री सुधीर कुमार मिश्र द्वारा किया गया जिसके प्रथम विजेता सत्यवान कुशवाहा कक्षा पांच , द्वितीय विजेता प्रिंस प्रजापति कक्षा तीन तथा तृतीय विजेता दीपिका कक्षा एक रहे। कार्यक्रम में सुधीर मिश्र ,सरिता जायसवाल, अनीता तिवारी,घुरली देवी, सरस्वती देवी, हेमंत आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *