सफल समाचार
सुनीता राय
जीडीए की महायोजना 2031 के लिए शासकीय समिति को जल्द ही रिपोर्ट भेजी जाएगी। इसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। लखनऊ में कुछ दिन पहले हुई शासकीय समिति की बैठक में जीडीए की महायोजना 2031 में कुछ बिंदुओं पर सुधार करते हुए विवरण मांगा गया था। इसके बाद से ही रिपोर्ट तैयार करने में अधिकारी जुटे हैं।
जीडीए ने शहर का दायरा बढ़ा दिया है। नए सिरे से विकास के लिए जीडीए ने महायोजना तैयार की है। जीडीए बोर्ड में महायोजना 2031 को मंजूरी मिलने के बाद इसकी फाइल शासन को भेजी गई थी। कुछ दिन पूर्व शासकीय समिति की बैठक में इस प्रारूप पर विस्तार से चर्चा की गई। जीडीए उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर भी बैठक में शामिल हुए थे।
इस दौरान समिति की ओर से कुछ बिंदुओं को और स्पष्ट करने को कहा गया था। इसमें सुधार के लिए समिति ने कुछ सुझाव भी दिए थे। सुझावों के आधार पर ही इस मामले में रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है। जल्द ही रिपोर्ट तैयार करके शासन को भेज दी जाएगी।