सफल समाचार
शेर मोहम्मद
सलेमपुर। एक दूसरे का परिचय पूछने को लेकर लार सीएचसी के डाॅक्टर व सपा नेता में तू-तू, मैं-मैं हो गई। बात बढ़कर मारपीट तक पहुंच गई। यह देख अस्पताल परिसर में अफरातफरी मच गई। इससे नाराज सपा नेता मुख्य गेट पर धरने पर बैठ गए और डाॅक्टर को निलंबित करने की मांग करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस नेता को समझाने लगी। उधर, अस्पताल के मुख्य गेट पर धरना देने की सूचना पर पहुंचे सीओ ने लाठी पटक भीड़ को तितर-बितर कर दो सपा नेताओं को हिरासत में लेकर थाने लाई।
सपा के नगर पंचायत प्रत्याशी रहे व पूर्व जिला जेल विजिटर साहू ध्रुव कुमार गुप्ता की भतीजी सड़क दुर्घटना में रविवार को घायल हो गईं। वह उन्हें उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे थे। इसी बीच सीएचसी के डॉ. अवनींद्र प्रताप सिंह व ध्रुव कुमार गुप्ता एक-दूसरे को नहीं पहचान पाए। इसको लेकर दोनों में बहस हो गई। इसी बीच दोनों में मारपीट होने लगी। यह देख मौजूद कर्मचारी व तीमारदार सहम गए। किसी तरह स्वास्थ्य कर्मियों व लोगों ने मामला शांत कराया। इसके बाद सपा नेता धरने पर बैठ गए। उनका आरोप है कि डाॅक्टर ने कुछ लोगों को बुला कर उन पर हमला कराया। करीब दो घंटे तक धरने पर बैठे रहे। इस दौरान लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची लार पुलिस धरना स्थल से हटने के लिए कहा, लेकिन धरना पर बैठे नेताओं का तेवर देख बैकफुट पर आ गई। उधर, मामले की जानकारी पर मय फोर्स के साथ सीओ श्रीयश त्रिपाठी पहुचे। इस दौरान पुलिस ने लाठी पटकर भीड़ को तितर-बितर किया और सपा के दोनों नेताओं को हिरासत में लेकर थाने पहुंची। वहीं पुलिस अस्पताल के फुटेज को निकाल घटना की जांच कर रही है। सपा नेता ने डीएम अखंड प्रताप सिंह से डॉक्टर को निलंबित करने की मांग की है।
Post Views: 293