गायत्री परिवार ने किया विचार गोष्ठी एवं समीक्षात्मक बैठक का हुआ आयोजन

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार 

गुरुमाता जन्म शताब्दी वर्ष की करें तैयारी- मान सिंह वर्मा

– गायत्री परिवार ने किया विचार गोष्ठी एवं समीक्षात्मक बैठक का हुआ आयोजन

सोनभद्र। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा पूरे देश में आगामी वर्ष में गुरु माता जन्म शताब्दी वर्ष मनाने का निर्णय लिया गया है इसके लिए गायत्री परिवार के लोग अभी से तैयारी शुरू कर दें और अपने जनपद, तहसील, ब्लॉक में कार्यरत पदाधिकारियों, सदस्यों की सूची, गत वर्ष संगठन द्वारा कराए गए कार्यों की समीक्षात्मक रिपोर्ट, वाराणसी जोन को प्रेषित करें ताकि इसे गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार को प्रेषित किया जा सके।उपरोक्त विचार गायत्री परिवार सोनभद्र द्वारा जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज के गायत्री ज्ञान मंदिर में आयोजित सोमवार की देर शाम आयोजित विचार गोष्ठी एवं समीक्षात्मक बैठक में वाराणसी जोन के समन्वय मान सिंह वर्मा ने व्यक्त किया।बैठक में जिला समन्वयक राजकुमार “तरुण” ने जनपद में संचालित कार्यक्रमों की समीक्षात्मक सूची, पदाधिकारियों, सदस्यों की सूची एवं जनपद में गांव-गांव में चलाए जाने वाले अभियान, गृहे- गृहे गायत्री उपासना, यज्ञ को घर- घर पहुंचाने, गुरु माता जन्म शताब्दी वर्ष की तैयारियों आदि कार्यक्रमों की रूपरेखा बैठक में प्रस्तुत किया।उन्होंने सोनभद्र जनपद में संचालित सभी विकास खंडों के कार्यकर्ताओं ,युवा मंडल समन्वयको, युवा समन्वयको, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा, आओ गढे संस्कारवान पीढ़ी से जुड़े सभी गायत्री परिवार के भाइयों एवं बहनों से अनुरोध किया कि वह आगामी वर्ष में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारी में अभी से जुट जाएं। सुचारू रूप से आयोजन संभव हो सके।संगोष्ठी में वाराणसी जोन के सह समन्वयक रामजीत पांडे, रामायण कल्चर मैपिंग योजना के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर एवं संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के विशेषज्ञ दीपक कुमार केसरवानी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता, व्यापारी नेता राजेश गुप्ता, गायत्री परिवार के अरविंद कुमार सिंह, प्रदीप बालाजी, प्रकाश केसरी, गोविंद उमर, रामदेव, शिव शंकर कुशवाहा, लवकुश अवध बिहारी, सुमन मेहता महेश लाल, कामता प्रसाद राजाराम, देवनाथ सिंह, यमुना प्रसाद, राधारमण, आनंद शंकर गुप्ता, शिव कुमार सिंह, पुष्पा, गीता, आशा, रानी, इंद्रमणि, शशिकला, शिवकुमार, पन्नालाल, उषा देवी, मंजू , सरिता जयसवाल आदि गायत्री परिजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *