सफल समाचार
विश्वजीत राय
कुशीनगर जिले में कसया थाना क्षेत्र के धनवारी टोला में सड़क पार कर रहे बुजुर्ग दंपती को तेज रफ्तार बाइक चालक ने टक्कर मार दिया। इससे गंभीर रूप से घायल पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गए। पति का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। दुर्घटना के बाद गांववालों ने बाइक को कब्जे में ले लिया।
कसया थाना क्षेत्र के धनवारी टोला निवासी 70 वर्षीय हंसनाथ का मकान देवरिया-कसया रोड के किनारे है। घर के सामने सड़क के उस पार किराना की दुकान और घोठा है। मंगलवार की रात करीब 9 बजे घोठा पर पशुओं को बांधकर हंसनाथ और उनकी 60 वर्षीय पत्नी शिवकुमारी घर जाने के लिए सड़क पार कर रहे थे।
कसया की तरफ से बाइक लेकर जा रहे युवक ने टक्कर मार दिया। इससे शिवकुमारी की घटनास्थल पर मौत हो गई। घायल हंसनाथ को घरवाले लेकर कसया सीएचसी पर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
बाइक को गांववाले कब्जे में ले लिए और पुलिस को जानकारी दी। शिवकुमारी की मौत के बाद घरवालों में चीख पुकार मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बाइकचालक युवक हार्न दे रहा था, लेकिन बुजुर्ग दंपत्ति को सुनाई नहीं दिया और गलत साइड से चार पहिया वाहन गुजर रहा था। इसलिए दुर्घटना हुई।
कसया इंस्पेक्टर डॉ. आशुतोष तिवारी ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर बाइक चालक पर केस दर्ज कर लिया जाएगा।