सफल समाचार अजीत सिंह
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश सरकार में समाज कल्याण व अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति राज्य मंत्री एवं ओबरा विधान सभा से विधायक संजीव सिंह गोंड़ ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली में मुलाकात कर जिले में सोनांचल एक्सप्रेस-वे मार्ग बनाए जाने के संबंध में पत्र सौंपा।इस दौरान राज्य मंत्री ने कहा कि सोनभद्र एक बहुत ही पिछड़ा हुआ जनपद है, जो चार प्रदेशों से जुड़ा हुआ है, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, बिहार जहां से चारों प्रदेशों के लोगों का आवागमन होता है। जनपद सोनभद्र में लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। सोनभद्र से लेकर छत्तीसगढ़ बार्डर तक सोनांचल एक्सप्रेस-वे बनने से चारो राज्यों का जुड़ाव हो जायेगा और आवागमन में भी काफी आसानी हो जायेगी।