पुत्र के समान करें वृक्ष की सेवा-चन्द्रभान गुप्ता

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह 

युवा भारत ट्रस्ट के द्वारा चतरा ब्लॉक के कसारी ग्राम पंचायत में पौध रोपण कर गांव को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया गया।युवा भारत ट्रस्ट के प्रोग्राम ऑफिसर चन्द्रभान गुप्ता ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा जनपद के सभी ब्लाकों में पौध रोपण अभियान चलाया जा रहा है।उन्होंने बताया कि कसारी ग्राम पंचायत में पच्चास पौधे लगाये गये।जिसमे पीपल, नीम, सहिजन, अमरूद,आवंला,आम,नीबू,सागौन आदि के पौधे लगाये गये।श्री गुप्ता ने बताया कि हमारा प्रयास है कि हम इस मानसून कम से कम दस हजार पौधे लगायेंगे और उनको बचायेंगे भी।उन्होंने कहा कि हमारे जनपद में हर वर्ष व्यापक स्तर पर पौध रोपण किया जाता है लेकिन उसमे से कितने जीवित रहते है उसका औसत बहुत कम रहता है।इसलिये हम पौधे लगाने के साथ-साथ उन्हें बचायेंगे भी।अरुण त्रिपाठी व अनिल कुमार ने कहा कि धरती का संतुलन बनाने के लिए पर्यावरण संरक्षण बहुत जरूरी है।इसलिये हम सभी लोगों को आगे आना होगा और एक जागरूक देशवासी होने का परिचय देते हुए पेड़ों को बचाना भी होगा।उन्होंने कहा कि जो भी पेड़ ट्रस्ट द्वारा लगाए जा रहे है उन्हें बचाने के लिये उनपर रक्षा सूत्र बांधा जा रहा है।उक्त अवसर पर अरुण कुमार त्रिपाठी,अनिल कुमार गुप्ता,गुड्डू,राम आशीष,निखिल,सर्वजीत गौंड,अखिलेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *