सफल समाचार
विश्वजीत राय
खड्डा क्षेत्र में दो गायों की मौत, कई बीमार, प्राइवेट डॉक्टरों ने संभाली कमान
खड्डा। लंपी बीमार जहां गांवों में पशुओं पर कहर बरपा रही है। वहीं, पशुपालन विभाग के आंकड़े मेंं सिर्फ दस पशु इस बीमारी की चपेट में आए हैं और एक बछिया की मौत हुई है।
खड्डा क्षेत्र के रामपुर गोनहा गांव के चनरहा टोले पर दो पशुओं की लंपी से मौत हो चुकी है। जिले के दो दर्जन गांवों में लंपी बीमारी की चपेट में 50 से अधिक गायें हैं। इलाज के लिए गांव में पशुपालन विभाग की टीम नहीं पहुंच रही है। प्राइवेट डॉक्टरों से इलाज कराने को पशुपालक विवश हैं। खड्डा ब्लॉक के रामपुर गोनहा गांव के चनरहा टोले पर दिनेश गुप्ता की एक साल की बछिया और एक गाय भी बीमार है।
भरपटिया टोला निवासी कालीचरन के बछड़े की लंपी की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि दो पशु बीमार हैं। झंझवा गड़हिया गांव निवासी कोमल गुप्ता की गाय अंतिम सांस ले रही है। मदनपुर सुकरौली, रामपुर गोनहा, बोधीछपरा, सोहरौना, रामपुर जंगल, छितौनी, खेमनछपरा, दरगौली, लखुआ लखुई, लक्ष्मीपुर पड़रहवा, भेड़िहरवा टोला, पथलहवा, सिसई गांव में लंपी बीमारी की चपेट में पशु आ रहे हैं। अभी तक गांव में पशु पालन विभाग की टीम नहीं पहुंच सकी। पशुपालन विभाग टीकाकरण पर जोर देते हुए लंपी की चपेट में आने वाले पशुओं को क्वारंटीन करने की सलाह दे रहा है।
कोट
लंपी बीमारी से घबराने की जरूरत नहीं है। जो पशु इस बीमारी की चपेट में आएं। उन्हें क्वारंटीन कर इलाज कराएं। अब तक जिले में करीब दस पशु ही लंपी से पीड़ित हैं। इसमें एक की मौत हुई है। टीकाकरण कराया जा रहा है।