सफल समाचार
विश्वजीत राय
बीमारी, प्रेत बाधा और आर्थिक तंगी दूर करने का प्रलोभन देकर ईसाई धर्म में शामिल करने का है आरोप
खड्डा। बीमारी, प्रेत बाधा दूर करने और आर्थिक तंगी से निजात दिलाने का प्रलोभन देकर लोगों को ईसाई धर्म में शामिल कराने की कोशिश और इसके लिए प्रार्थना सभा करने के आरोपी को पुलिस ने केस दर्ज कर बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। उसे जेल भेज दिया गया।
वह बीते 30 जुलाई को हनुमानगंज थाना क्षेत्र के हनुमानगंज गांव के एक बगीचे में बच्चों, महिलाओं व पुरुषों की भीड़ जुटाकर ईसाई धर्म की प्रार्थना सभा करा रहा था। सूचना पर पुलिस पहुंची तो मौके से ईसाई धर्म से जुड़े साहित्य व अन्य कागजात मिले थे, जिसे पुलिस ने कब्जे में लिया था, जबकि आरोपी वहां से भाग गया था।
आरोपी गोलू यादव हनुमानगंज गांव का ही निवासी है। वह 30 जुलाई को ईसाई धर्म की प्रार्थना करा रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से ईसाई धर्म से जुड़े साहित्य व अन्य कागजात कब्जे में लिया था। इस मामले में लक्ष्मीपुर पड़रहवा के ग्राम प्रधान आनंद चौहान ने गोलू यादव पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है कि वह व्यक्ति धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास कर रहा है। इसका विरोध करने पर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी गई।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने गोलू यादव के विरुद्ध झूठे धार्मिक भाषण देकर लोगों में वैमनस्यता पैदा करने आदि के आरोपों में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को उसे शांति भंग के अंदेशा में चालान कर दिया।
इस संबंध में हनुमानगंज थाने के एसओ अजय पटेल का कहना है कि मुकदमे में वांछित गोलू यादव को गिरफ्तार कर नियमानुसार चालान किया गया है।